Advertisement
पुलिस विभाग को मिली इनोवा, बाइक व जमीन
पुलिस को संसाधन पहुंचा रहे हैं राज्य के व्यवसायी रांची : क्रिश्चियन मिशनरी समेत रांची के चार व्यवसायियों ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के डीजीपी डीके पांडेय को एक एंबुलेंस, एक इनोवा, एक जेनरेटर और पांच बाइक की चाबी सौंपी. कार्यक्रम के दौरान व्यवसायी विजय कुमार साहू ने […]
पुलिस को संसाधन पहुंचा रहे हैं राज्य के व्यवसायी
रांची : क्रिश्चियन मिशनरी समेत रांची के चार व्यवसायियों ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के डीजीपी डीके पांडेय को एक एंबुलेंस, एक इनोवा, एक जेनरेटर और पांच बाइक की चाबी सौंपी. कार्यक्रम के दौरान व्यवसायी विजय कुमार साहू ने खूंटी पुलिस को सिलादोन में 50 डिसमिल जमीन देने की भी घोषणा की. सभी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के आह्वान पर वाहन देकर पुलिस को सहयोग किया.
इस मौके पर डीजीपी डीके पांडेय ने कहा: पुलिस को जनता का सेवक बनना होगा. इसकी शुरुआत थाने से होगी. प्रधानमंत्री का ख्वाब है कि थानों को स्मार्ट बनाया जाये. स्मार्ट का पहला अक्षर एस, मतलब सेंसेटिव (संवेदनशील) है. पुलिस को संवेदनशील बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. डीजीपी ने कहा कि जेनरेटर की हमें बहुत जरूरत है. पिछले दिनों जमशेदपुर में दंगा हुआ, तब पता चला कि चार मुहल्ले में बिजली कटी हुई है. अगर उस वक्त जेनरेटर होता, तो लाइट का इंतजाम किया जा सकता था.
कार्यक्रम में व्यवसायी सज्जन सर्राफ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आम लोगों के सहयोग से झारखंड क्राइम फ्री स्टेट बनेगा. व्यवसायी विजय कुमार साहू ने कहा कि एंबुलेंस देने की प्रेरणा हमें एक घटना से मिली. कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त की दुर्घटना में मौत हो गयी.
यदि उसे समय पर अस्पताल ले जाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. व्यवसायी विष्णु बुधिया ने कहा कि सीएम हमसे पैसा नहीं मांग रहें हैं. वह विकास में हमारी सहभागिता चाहते हैं. मेडिका अस्पताल के चेयरमैन डॉ आलोक राय ने कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत इलाज कराने के लिए जो काम झारखंड में हो रहा है, वह देश में कहीं नहीं हो रहा है.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक ने कहा कि एंबुलेंस के लिए दो माह में 257 कॉल आये. 115 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया. करीब 200 लोगों का ऑन स्पॉट इलाज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement