13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लघु और सूक्ष्म उद्योगों को भी मिले प्रोत्साहन : मित्तल

बौद्धिक संपदा अधिकार विषयक कार्यशाला का आयोजन रांची : लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश मित्तल ने कहा है कि लघु और सूक्ष्म उद्योगों को साथ लिये बगैर मेक इन इंडिया कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि लघु और सूक्ष्म उद्योग देश की विकास दर में 45 फीसदी भागीदारी निभाते […]

बौद्धिक संपदा अधिकार विषयक कार्यशाला का आयोजन
रांची : लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश मित्तल ने कहा है कि लघु और सूक्ष्म उद्योगों को साथ लिये बगैर मेक इन इंडिया कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि लघु और सूक्ष्म उद्योग देश की विकास दर में 45 फीसदी भागीदारी निभाते हैं, जहां प्रत्येक दिन नये सोच और स्किल डेवलपमेंट का काम होता है.
श्री मित्तल मंगलवार को राजधानी के अशोक होटल में आयोजित बौद्धिक संपदा अधिकार विषयक जागरूकता कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि देश भर में 5.77 करोड़ छोटे और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयां हैं. उन्होंने कहा कि इन उद्योगों में अधिक से अधिक मैनडेज आवर के हिसाब से लोगों को नियोजित किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे उद्योगों को बराबरी का अधिकार देने की मांग की.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरफ से लघु और छोटी इकाइयों को 14 से 15 प्रतिशत के ब्याज पर कर्ज दिया जाता है, जबकि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को मात्र आठ फीसदी में ऋण दिया जाता है.
श्री मित्तल ने कहा कि राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से ऐसे उद्योगों को जानबूझ कर अनापत्ति प्रमाण देने में परेशान किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें