Advertisement
रंगदारी के लिए बुलाया और रहमतुल्लाह को मार दी गोली
रांची : मारवाड़ी कॉलेज के पीछे बुधिया बगान में एक जमीन पर काम करा रहे शहजाद व उसके साथियों ने रहमतुल्ला, अलताफ, जमीम व धमेंद्र को रंगदारी देने के लिए बुलाया था. वहां पहुंचते ही शहजाद समेत उसके लोगों ने गोली मार कर रहमतुल्ला की हत्या कर दी, जबकि अलताफ को गंभीर रूप से जख्मी […]
रांची : मारवाड़ी कॉलेज के पीछे बुधिया बगान में एक जमीन पर काम करा रहे शहजाद व उसके साथियों ने रहमतुल्ला, अलताफ, जमीम व धमेंद्र को रंगदारी देने के लिए बुलाया था.
वहां पहुंचते ही शहजाद समेत उसके लोगों ने गोली मार कर रहमतुल्ला की हत्या कर दी, जबकि अलताफ को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. डीएसपी रणवीर सिंह के अनुसार रहमतुल्ला, अलताफ, जमीम व धमेंद्र दो बाइक से बुधिया बगान स्थित घटनास्थल पर पहुंचे थे.
उसके बाद शहजाद, रहमतुल्ला व अलताफ को किनारे ले जाकर बात करने लगे, जबकि धमेंद्र व जसीम बाइक के पास खड़े थे. इधर, बातचीत के दौरान ही वहां का माहौल गरम हो गया और हॉकी व बेस बाल स्टिक के अलावा लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गयी.
मारपीट होता देख जसीम व धर्मेद्र वहां से भाग निकले. घटना के संबंध में जसीम के बयान पर हिंदपीढ़ी थाने में शहजाद, मौलवी, रमेश व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त बातें जसीम ने अपने बयान में प्राथमिकी में भी लिखा है. इधर, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी मो फारूख ने भी गोली मारने की पुष्टि की है.
अल्ताफ की पीठ में लगी है गोली
इधर घटना में घायल अलताफ को रिम्स से मजिद आलम नर्सिग होम रेफर कर दिया गया है. वहां भी उसे आइसीसीयू में भरती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement