Advertisement
रंगदारी मांगने आये युवक को पीट-पीट कर मार डाला
मारवाड़ी कॉलेज के पीछे शाम पांच बजे हुई मारपीट रांची : मारवाड़ी कॉलेज के पीछे स्थित मोजाहिद नगर के बुधिया मैदान में मंगलवार की शाम हॉकी और बेस बॉल स्टिक से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. मरने वाला युवक हिंदपीढ़ी के अकबरिया मसजिद निवासी मो रहमतुल्ला है. इसी हमले में एक […]
मारवाड़ी कॉलेज के पीछे शाम पांच बजे हुई मारपीट
रांची : मारवाड़ी कॉलेज के पीछे स्थित मोजाहिद नगर के बुधिया मैदान में मंगलवार की शाम हॉकी और बेस बॉल स्टिक से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. मरने वाला युवक हिंदपीढ़ी के अकबरिया मसजिद निवासी मो रहमतुल्ला है. इसी हमले में एक अन्य युवक अलताफ घायल हो गया है.
आरोप है कि दोनों अपने अन्य साथियों के साथ रंगदारी वसूलने आये हुए थे. घायल अलताफ को गंभीर अवस्था में रिम्स के आइसीयू में भरती कराया गया है. यह बातें कोतवाली डीएसपी रणवीर सिंह ने बतायी. घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में शाम लगभग 5.15 बजे घटी. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद में तीन लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने से जुड़ा हुआ है.
शुरुआत में पुलिस को सूचना मिली कि उक्त युवक की गोली मार कर हत्या की गयी है. लेकिन जांच करने के बाद पता चला कि उसके सिर पर हॉकी और बेस बॉल स्टिक से हमला कर उसकी जान ली गयी थी. हमले में रहमतुल्ला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.
सूचना मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी रणवीर सिंह, इंस्पेक्टर विजय सिंह व हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से एक पैशन प्रो बाइक (जेएच-01बीए-7945), बेस बॉल, टूटी हुई हॉकी स्टिक, चश्मा, टोपी आदि बरामद की है. छानबीन में मृतक की जेब से पांच सौ रुपये भी बरामद किये गये हैं. बाइक अलताफ व रहमतुल्ला की है.
क्या है मामला
डीएसपी ने बताया किबुधिया मैदान के समीप शहजाद एक भूखंड की बाउंड्री करा रहा था. तभी धर्मेद्र, जसीम, रहमतुल्ला व अलताफ ने वहां पहुंच कर बाउंड्री करा रहे शहजाद से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी. संभवत: वह इसके लिए पहले से धमकी दे रहा था और उस दिन वह पैसे वसूलने आया था. इधर शहजाद अपने कुछ आदमियों के साथ पहले से ही उससे निबटने के लिए तैयार था.
शुरूआत में दोनों ओर से बहस हुई और फिर शहजाद व उसके लोगों ने चारों पर हमला कर दिया. हमले के बाद वहां से जसीम व धर्मेद्र तो फरार होने में सफल रहे, लेकिन रहमतुल्ला और अलताफ उनके हत्थे चढ़ गये. दोनों की हॉकी और बेस बॉल स्टिक से पिटाई की गयी. इससे रहमतुल्ला के सिर पर गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस हमले में अलताफ गंभीर रूप से घायल हो गया.
अपराधी है अलताफ
हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी के अनुसार अलताफ अपराधी किस्म का युवक है. वह अपराधी मो सोनू इम्ब्रोज का साथी है. अलताफ हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज मामलों में वांटेड है. सोनू इम्ब्रोज भी हिंदपीढ़ी थाने के कई मामलों में वांटेड है और रंगदारी वसूलने के मामले में जेल भी जा चुका है.
जमा हो गयी थी भीड़
घटना के बाद मैदान के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गये थे. स्थानीय लोग मृतक को नहीं पहचान पा रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार जिस वक्त वहां मारपीट हो रही थी, उस वक्त वहां कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. घटना के बाद सभी बच्चे डर कर वहां से भाग गये. पुलिस को बाउंड्री के पास भी खून के धब्बे मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement