Advertisement
उद्यमियों को जमीन मुहैया कराने में सहयोग करेगी सरकार
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने उद्यमियों को जमीन मुहैया कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया है. उन्होंने उद्योग सचिव हिमानी पांडेय को विभिन्न अथोरिटी से समन्वय स्थापित कर उद्यमियों को दिक्कत नहीं होने देना सुनिश्चित करने को कहा. मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग द्वारा तैयार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार विनियमन : 2015 […]
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने उद्यमियों को जमीन मुहैया कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया है. उन्होंने उद्योग सचिव हिमानी पांडेय को विभिन्न अथोरिटी से समन्वय स्थापित कर उद्यमियों को दिक्कत नहीं होने देना सुनिश्चित करने को कहा.
मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग द्वारा तैयार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार विनियमन : 2015 के प्रारूप को देखा. श्रीमती पांडेय ने जानकारी दी कि विनियमन के प्रारूप पर विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है.
औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से सुझाव लेकर तैयार किये गये विनियमन को कैबिनेट के समक्ष पेश किया जा रहा है. श्रीमती पांडेय ने अन्य राज्यों में औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार विनियमन की नीतियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया. बैठक में विधि सचिव बीबी मंगलमूर्ति, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार के सचिव केके सोन समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement