Advertisement
देर से आनेवालों को मिली स्पीकर की फटकार
भोजनावकाश के बाद स्पीकर खुद पहुंच गये विधानसभा सचिवालय के गेट पर रांची : स्पीकर दिनेश उरांव ने मंगलवार को भोजनावकाश के बाद देर से विधानसभा सचिवालय पहुंचने वाले अधिकारी-कर्मचारी को डांट लगायी. भोजनावकाश के बाद कई लोग कार्यालय देर से पहुंचे थे. दोपहर बाद स्पीकर श्री उरांव अपने कक्ष से निकल कर सीधे विधानसभा […]
भोजनावकाश के बाद स्पीकर खुद पहुंच गये विधानसभा सचिवालय के गेट पर
रांची : स्पीकर दिनेश उरांव ने मंगलवार को भोजनावकाश के बाद देर से विधानसभा सचिवालय पहुंचने वाले अधिकारी-कर्मचारी को डांट लगायी. भोजनावकाश के बाद कई लोग कार्यालय देर से पहुंचे थे. दोपहर बाद स्पीकर श्री उरांव अपने कक्ष से निकल कर सीधे विधानसभा के गेट नंबर दो पहुंच गये.
उस समय कई अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश कर रहे थे. स्पीकर ने देर से पहुंचने वाले लोगों से कारण पूछा. इसके बाद हिदायत दे कर छोड़ दिया. उल्लेखनीय है कि विधानसभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी के लिए 1.30 बजे से 2.00 बजे तक भोजनावकाश का समय निर्धारित है. लेकिन कई लोग दोपहर तीन बजे के बाद कार्यालय पहुंचते हैं. स्पीकर ने मंगलवार को भोजनावकाश पर घर नहीं जाने की हिदायत भी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement