रांची : शहर के हिंदपीढी इलाके में जमीन विवाद में गोली चली. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सनराइज अपार्टमेंट के पीछे जमीन विवाद में चली गोली में दो लोगों को गोली लगी.
गोली लगने की वजह से एक व्यक्ति को मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे शख्स को रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच में जुटी है.