Advertisement
अपराधी राजू गोप गिरफ्तार
28 जुलाई को सीएम ने दिया था आदेश रांची : रांची पुलिस ने अपराधी राजू गोप को गिरफ्तार कर लिया. राजू गोप की गिरफ्तारी चान्हो थाना क्षेत्र के करकट से हुई. एसएसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को देख राजू गोप भाग रहा था. इस बीच पुलिसकर्मियों ने फायरिंग […]
28 जुलाई को सीएम ने दिया था आदेश
रांची : रांची पुलिस ने अपराधी राजू गोप को गिरफ्तार कर लिया. राजू गोप की गिरफ्तारी चान्हो थाना क्षेत्र के करकट से हुई. एसएसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को देख राजू गोप भाग रहा था.
इस बीच पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की. राजू गोप के बाएं पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. राजू गोप हत्या और लूट के कई मामलों का आरोपी है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.
पिछले साल 18 जून को तुपुदाना में लाल अशोक नाथ शाहदेव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना में राजू गोप की संलिप्तता सामने आयी थी. पर उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका था.
28 जुलाई 2015 को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अशोक नाथ शाहदेव की पत्नी ने राजू गोप को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने एसएसपी को राजू गोप की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया था.
पुलिस को मिली थी सूचना : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने 28 जुलाई को ही राजू गोप की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनायी. इसमें डीएसपी से लेकर सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी शामिल थे. सभी टीम को हर इलाके में भेजा गया. इसी दौरान सूचना मिली कि राजू गोप चान्हो के करकट इलाके में है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम करकट गांव पहुंची.
सर, मेरे घर में कोई पुरुष नहीं बचा
28 जुलाई को मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में तुपुदाना की डॉली शाहदेव ने शिकायत की उनके पति का हत्यारा राजू गोप खुलेआम घूम रहा है. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. उनके परिवार के सारे मर्द की हत्या कर दी गयी है.
अब केवल वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ है. डर से वह बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजती. इस पर एसएसपी ने कहा कि जल्द ही राजू गोप भी पकड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि थानेदार नहीं पकड़ेगा, वह जमीन दलालों से मिला हुआ होगा. सीएम ने टीम गठित कर अपराधी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.
हत्या सहित कई कांडों का आरोपी है राजू गोप
– अप्रैल ’14 में धुर्वा में राजू कच्छप की हत्या
– टाटीसिलवे में जमीन कारोबारी शिबू महतो की हत्या
– 18 जून 2014 को तुपुदाना में जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या में शामिल
– 10 अगस्त को राजू ने सहयोगी मिट्ठ के साथ अरगोड़ा चौक के पास पूर्व पार्षद मांगा पाहन को गोली मारी
– 11 दिसंबर 2014 को राजू ने 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर तुपुदाना निवासी महेश साहू पर फायरिंग की
– 2014-15 में 10 से अधिक पेट्रोल पंप लूटकांड में था शामिल, नगड़ी पेट्रोल पंप में कारबाइन लेकर गया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement