Advertisement
जनजाति समुदाय को तोहफा देगी सरकार
सीएम ने आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर की बैठक नौ को मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य आयोजन 10 उपसमितियों का गठन सैनिक मार्केट से लेकर मोरहाबादी तक निकलेगी रैली दुमका में 16 और चाईबासा में 30 अगस्त को होगा कार्यक्रम रांची : विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार […]
सीएम ने आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर की बैठक
नौ को मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य आयोजन
10 उपसमितियों का गठन
सैनिक मार्केट से लेकर मोरहाबादी तक निकलेगी रैली
दुमका में 16 और चाईबासा में 30 अगस्त को होगा कार्यक्रम
रांची : विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और लुईस मरांडी ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर सरकार जनजाति समुदाय को तोहफा देने की तैयारी कर रही है.
इसको लेकर सरकार की ओर से विचार विमर्श किया जा रहा है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास जल्द करेंगे.बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस भव्य तरीके से मनाने का निर्देश दिया. श्री मुंडा ने बताया कि आदिवासी दिवस पर नौ अगस्त को रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें उल्लेखनीय काम करने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों को सम्मानित किया जायेगा. इससे पहले सैनिक बाजार से मोरहाबादी मैदान तक रैली निकाली जायेगी. इसमें झारखंड की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी. राजधानी में सात अगस्त से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो जायेगी. इस दौरान सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
16 अगस्त को दुमका और 30 अगस्त को चाईबासा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मंत्री लुईस मरांडी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर 10 उप समितियों का गठन किया गया है. बैठक में विधायक शिव शंकर उरांव, गंगोत्री कुजूर, पूर्व विधायक समीर उरांव, सुनील फकीरा समेत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के कई सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement