13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर की कीमत घटी

रांची : अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर पेट्रोल व डीजल की कीमतें घटने के बाद इंडेन घरेलू गैस की कीमत में भी कमी की गयी है. प्रति सिलिंडर में लगभग 25 रुपये की कमी की गयी है. व्यावसायिक गैस की कीमत में 127 रुपये की कमी की गयी है. सब्सिडी वाली गैस (14.2 केजी) की […]

रांची : अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर पेट्रोल व डीजल की कीमतें घटने के बाद इंडेन घरेलू गैस की कीमत में भी कमी की गयी है. प्रति सिलिंडर में लगभग 25 रुपये की कमी की गयी है.
व्यावसायिक गैस की कीमत में 127 रुपये की कमी की गयी है. सब्सिडी वाली गैस (14.2 केजी) की कीमत 690 रुपये से घटा कर 665 रुपये की गयी है. इसमें 25 रुपये की कमी गयी है.
बिना सब्सिडी वाली घरेलू गैस (14.2 केजी) की कीमत 702 रुपये से घटा कर 676 रुपये की गयी है. इसमें 26 रुपये की कमी की गयी है. सरकार की ओर से 219 रुपये 14 पैसे की सब्सिडी दी जा रही है. व्यावसायिक उपयोग की गैस की कीमत भी घटी है.
19 केजी की गैस की कीमत 1368 रुपये से घटा कर 1241 रुपये की गयी. इसमें 127 रुपये की कमी की गयी है. 47.5 केजी गैस की कीमत लगभग 3600 रुपये से घटाकर 3039 रुपये की गयी है. जिन उपभोक्ताओं ने संबंधित एजेंसी में अपने बैंक पासबुक की छाया प्रति या आधार कार्ड की छाया प्रति जमा नहीं की ही, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जा रही है.
उन्हें बिना सब्सिडी वाली गैस की कीमत अदा करनी पड़ रही है. जिन उपभोक्ताओं ने अभी एजेंसी में बैंक पास बुक की छाया प्रति या बैंक में आधार कार्ड की छाया प्रति जमा नहीं की है, वे अभी भी एजेंसी व बैंक में कागजात जमा कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर गैस की कीमत हर माह घटती-बढ़ती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें