बारियातू : बुधवार की रात बारियातू पंचायत के भुइयां टोली गांव में दो अज्ञात अपराधियों ने हृदयविदारक घटना को अंजाम दिया. परिजनों समेत गांव में कोहराम मचा है. मां रूबी खातून की गोद से आठ माह की दूधमुंही बच्ची आरशी को छीन कर भाग गये. गुरुवार की सुबह आरशी का शव पास के ही एक कुएं से बरामद किया गया.
रूबी खातून के बयान पर बालूमाथ थाना में मामला दर्ज कराया गया है. रूबी ने कहा कि – वह बुधवार की रात अपने घर में थी. बेटी आरशी पास में ही सो रही थी. रात करीब 11 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर निकली. तभी अचानक उसके सिर पर किसी से कपड़ा डाल दिया. उसे कब्जे में ले लिया और आरशी को लेकर भाग निकले.
काफी खोजने के बाद भी बच्ची नहीं मिली. रूबी ने बताया कि अपराधी कह रहे थे कि – तुम अपने शौहर गुफरान पर बहुत घमंड करती हो. बरबाद कर देंगे. गुरुवार की सुबह गांव के ही कुएं में बच्ची की लाश मिली.