17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला राजीव आवास योजना का

रांची : नगर विकास व आवास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नगर विकास से संबंधित योजनाओं में घोटाला हुआ है. इसकी जांच की जरूरत है. मिहिजाम में राजीव आवास योजना में गड़बड़ी हुई है. वहां कार्रवाई की जरूरत है. वहां ऐसे लोगों को आवास दिये गये हैं, जिन्हें देना उचित नहीं है. एक तल्ला […]

रांची : नगर विकास व आवास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नगर विकास से संबंधित योजनाओं में घोटाला हुआ है. इसकी जांच की जरूरत है. मिहिजाम में राजीव आवास योजना में गड़बड़ी हुई है. वहां कार्रवाई की जरूरत है. वहां ऐसे लोगों को आवास दिये गये हैं, जिन्हें देना उचित नहीं है.
एक तल्ला मकान वाले को दूसरा तल्ला बनाने के लिए आवास दिया. वहीं दूसरे तल्लेवाले को तीसरा तल्ला बनाने के लिए आवास दिया है.
एक ही परिवार के चार लोगों को भी आवास देने की सूचना है. मंत्री ने कहा कि इसमें जांच कर कठोर कार्रवाई हो, ताकि आगे से इस तरह की गड़बड़ी करने की कोई हिम्मत न करे. मंत्री बुधवार को एटीआइ में संपत्ति कर संग्रहण नियमावली के कार्यान्वयन के लिए आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे.
मौके पर प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जनता को जागरूक करें. नगर निकाय अपने स्तर से काम करें और जनता में विश्वास पैदा करे, तभी टैक्स कलेक्शन हो सकेगा. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, रांची नगर निगम के आयुक्त प्रशांत कुमार सहित कई अन्य अफसर व विभिन्न जिलों से आये नगर निगम/निकाय/पर्षद के अफसर व प्रतिनिधि शामिल हुए.
बिना जमीन की योजना न लें
मंत्री ने कहा कि कोई भी योजना बिना जमीन की व्यवस्था के नहीं ली जाये. पहले जमीन खोज लें, तब टेंडर आदि करें. अन्यथा बाद में काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है. जनता के टैक्स के पैसे का सही इस्तेमाल हो. साथ ही काम की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाये.
उचित टैक्स निर्धारण करें
मौके पर नगर पर्षद व निकायों के अफसरों ने कहा कि टैक्स निर्धारण सही तरीके से करें. कभी-कभी चूक वश टैक्स का ज्यादा निर्धारण हो जाता है. उसे तत्काल दुरुस्त करने की जरूरत है. कहा गया कि टैक्स निर्धारण में गड़बड़ी के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ही जिम्मेवार होते हैं.
ऐसे में इसका खास ख्याल रखा जाये. मौके पर प्रोपर्टी टैक्स के बारे में भी चर्चा की गयी. प्रतिनिधियों को झारखंड बिल्डिंग कंट्रोल एक्ट 2011 के बारे में भी बताया गया. साथ ही एन्युल रेंट वेल्युशन (एआरवी) सिस्टम से भी अवगत कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें