Advertisement
सरकार व एनजीओ करें मिलकर काम :मुख्य सचिव
एनजीओ के साथ की बैठक रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि कल्याणकारी योजनाओं व कौशल विकास के क्षेत्र में स्वयं सेवी संस्थाओं व सरकार को मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने विभागीय सचिवों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं में एनजीओ की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नीति तैयार […]
एनजीओ के साथ की बैठक
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि कल्याणकारी योजनाओं व कौशल विकास के क्षेत्र में स्वयं सेवी संस्थाओं व सरकार को मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने विभागीय सचिवों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं में एनजीओ की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नीति तैयार करें.
मुख्य सचिव बुधवार को अपने कार्यालय सभागार में सरकारी योजनाओं में एनजीओ की सहभागिता विषय पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे.
उन्होंने मानव संसाधन सचिव को निर्देश दिया कि प्रखंडों में बेकार भवनों की मरम्मत कराकर उनका उपयोग करें. स्थानीय एनजीओ के माध्यम से बच्चों में कौशलविकास का कार्यक्रम चलायें. उन्होंने ऐसे एनजीओ को चयन करने का निर्देश दिया, जो किसी क्षेत्र के विशेषज्ञ हों.
बैठक में विकास भारती विशुनपुर के सचिव अशोक भगत ने सुझाव दिया कि प्रखंड एवं ग्रामीण स्तर पर आवासीय विद्यालयों के बेहतर संचालन का जिम्मा एनजीओ को दिया जाये. इस मौके पर मानव संसाधन विभाग की सचिव आराधना पटनायक, सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी, सचिव मृदुला सिन्हा समेत सेव द चिल्ड्रेन, विकास भारती व अन्य एनजीओ के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement