Advertisement
मुड़मा मेला जमीन विवाद के लिए बंधन तिग्गा जिम्मेवार
सीआइडी ने जांच कर मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट, कहा रांची : मुड़मा मेला जमीन विवाद के लिए अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधिकारियों ने जांच में बंधन तिग्गा को जिम्मेवार ठहराया है. जांच रिपोर्ट सीआइडी मुख्यालय को भेज दी गयी है. सीआइडी ने अपनी रिपोर्ट में मांडर थाने के पुलिस अधिकारियों से पूछताछ और दस्तावेज […]
सीआइडी ने जांच कर मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट, कहा
रांची : मुड़मा मेला जमीन विवाद के लिए अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधिकारियों ने जांच में बंधन तिग्गा को जिम्मेवार ठहराया है. जांच रिपोर्ट सीआइडी मुख्यालय को भेज दी गयी है.
सीआइडी ने अपनी रिपोर्ट में मांडर थाने के पुलिस अधिकारियों से पूछताछ और दस्तावेज की जांच के बाद लिखा है कि बंधन तिग्गा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है. मेला स्थल के आसपास जिन लोगों की अपनी रैयती जमीन है, उन्हें बंधन तिग्गा मकान भी नहीं बनाने नहीं देते हैं, जिस कारण बराबर तनाव होता रहता है.
रिपोर्ट के अनुसार भूमि विवाद को लेकर मांडर थाने में पूर्व से कांड संख्या 07/2013 और 20/12 के अंतर्गत केस दर्ज है. दोनों केस में पुलिस पूर्व में न्यायालय में चाजर्शीट दाखिल कर चुकी है.
दोनों केस वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी बंधन तिग्गा की ओर से अनावश्यक रूप से मुड़मा जतरा मेला के नाम पर विवाद खड़ा किया जाता है. रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मुड़मा मेला समिति के लोगों का कहना है कि जतरा टांड़ की जमीन छोटी पड़ रही है,
इसलिए समिति की मांग है कि अगलबगल की जमीन सरकार अजिर्त कर इससे जतरा समिति के नाम इसकी बंदोबस्ती कर दे. इसके लिए पूर्व में मुख्यमंत्री और डीसी से भी अनुरोध किया जा चुका है. डीसी ने आवेदन को सर्किल अफसर के पास भेज दिया है. सर्किल अफसर ने डीसी को अपना प्रतिवेदन भेज दिया है, लेकिन जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई लंबित है. भूमि बंदोबस्ती के मामले में डीसी स्तर से ही निर्णय लिया जाना उचित है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में कुछ लोगों ने डॉ रामेश्वर उरांव को एक आवेदन देकर ऐतिहासिक मुड़मा जतरा (मेला) के लिए भूमि बंदोबस्ती से संबंधित एक आवेदन दिया था. इसके साथ ही मांडर थाने में विवाद को लेकर दर्ज दोनों केस की जांच सीआइडी से कराने की मांग की थी. इसके बाद सीआइडी के तत्कालीन एडीजी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच शुरू हुई थी.
मांडर थाने में दर्ज केस की जांच से किया इनकार
सीआइडी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मुड़मा मेला जमीन विवाद को लेकर मांडर थाने में जो दो केस दर्ज हैं, उस केस का अनुसंधान भी सीआइडी से कराने का अनुरोध किया गया था. दोनों केस में संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है. ऐसी स्थिति में सीआइडी की ओर से दोनों केस का अनुसंधान उचित प्रतीत नहीं होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement