हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बुमरू गांव की 22 वर्षीय शाहनाज (बदला नाम) ने गांव के ही शेख शरीफ (पिता शेख सोवराती) पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में युवती ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
आवेदन में युवती ने कहा है कि शेख शरीफ की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर मेरा यौन शोषण किया. यह सिलसिला करीब एक साल से चल रहा है. इधर, एक माह पूर्व उसने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली.
इस बात की जानकारी होने पर मेरे परिवार वालों ने शेख शरीफ पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन उसने शादी करने से इनकार कर दिया और मारपीट भी की. शाहनाज ने आवेदन में कहा है कि वह आठ माह की गर्भवती है. शेख के इस व्यवहार से नाराज शाहनाज के परिवार वाले बुधवार को थाने पहुंचे और यौन शोषण का मामला दर्ज कराया. शाहनाज की गुरुवार को मेडिकल जांच करायी जायेगी.