28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंवाद कार्यक्रम : नौकरी ठीक से करें, नहीं तो डीसी, एसपी वीआरएस लें

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारियों के कामकाज पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा : डीसी और एसपी यदि नौकरी करना चाहते हैं, तो ठीक से करें, नहीं तो वीआरएस लेकर जाएं. कार्यक्रम का आयोजन सूचना भवन में किया गया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पास रांची के चान्हो के […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारियों के कामकाज पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा : डीसी और एसपी यदि नौकरी करना चाहते हैं, तो ठीक से करें, नहीं तो वीआरएस लेकर जाएं. कार्यक्रम का आयोजन सूचना भवन में किया गया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पास रांची के चान्हो के राशन डीलर के खिलाफ शिकायत मिली. मामले की सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने रांची के डीसी और एसपी को फटकार लगायी. उन्होंने कहा : आप सब मिले हुए हैं.
शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करते. बैठ कर केवल कुरसी तोड़ते हैं. मजाक करने का काम नहीं है ये. काम करें. डीसी खुद जाकर मामले की जांच करें और कल तक रिपोर्ट दें. उन्होंने कहा : हद है यह तो, जिस बीडीओ के रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत है, उसी बीडीओ को जांच का आदेश दिया गया है.
क्या है मामला : जन संवाद केंद्र में 181 पर दर्ज शिकायतों पर मुख्यमंत्री मंगलवार को सीधी बात कार्यक्रम में थे. इसमें लोग अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री के पास रख रहे थे. चान्हो के वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि उन्होंने 21 मई को चान्हो ग्राम के डीलर विंदेश्वर प्रसाद साहू की शिकायत की थी. डीलर ग्रामीणों को मात्र 28 किलो राशन ही दे रहा है. मार्च से मई तक का राशन नहीं दिया. इस मामले में मंत्री सरयू राय ने भी 21 मई को स्थल निरीक्षण किया था.
मंत्री ने बीडीओ और थाना प्रभारी को जांच का आदेश दिया था. इसके बाद डीलर के परिवारवालों ने वीरेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमला किया. मामले में डीसी ने कहा कि बीडीओ से जांच करायी गयी है. आरोप निराधार पाया गया. इसी बीच वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बीडीओ उक्त डीलर का रिश्तेदार है. थाना प्रभारी भी मिले हुए हैं. उस पर हमला हुआ और 107 का केस दर्ज किया गया. इस पर सीएम भड़क गये और डीसी व एसपी को फटकार लगायी.
डॉ कलाम को श्रद्धांजलि
सीधी बात कार्यक्रम के आरंभ होने के पूर्व मुख्यमंत्री व उपस्थित सभी अधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें