Advertisement
थानेदार नहीं पकड़ेगा, वह दलालों से मिला हुआ होगा
टीम गठित कर अपराधी पर शिकंजा कसने का आदेश रांची : सूचना भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मंगलवार को 181 पर दर्ज शिकायतों पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुनवाई की. कार्यक्रम के दौरान चुनिंदा शिकायतें सीएम के समक्ष रखी गयी. कार्यक्रम में तुपुदाना की डॉली शाहदेव ने शिकायत की कि पति का हत्यारा राजू […]
टीम गठित कर अपराधी पर शिकंजा कसने का आदेश
रांची : सूचना भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मंगलवार को 181 पर दर्ज शिकायतों पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुनवाई की. कार्यक्रम के दौरान चुनिंदा शिकायतें सीएम के समक्ष रखी गयी. कार्यक्रम में तुपुदाना की डॉली शाहदेव ने शिकायत की कि पति का हत्यारा राजू गोप खुलेआम घूम रहा है, जबकि पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है.
स्थिति यह है कि उनके परिवार के सारे मर्दो की हत्या कर दी गयी है. अब केवल वो और दो छोटे बच्चे हैं. डर से वह बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजती. इस पर एसएसपी ने कहा कि जल्द ही राजू गोप भी पकड़ा जायेगा. सीएम ने कहा कि थानेदार नहीं पकड़ेगा, वह जमीन दलालों से मिला हुआ होगा.
सीएम ने एक टीम गठित कर अपराधी पर शिकंजा कसने का आदेश दिया. साथ ही श्रीमती शाहदेव के भूमि मामले की जांच कराने का आदेश आइएएस केके सोन को दिया.
चतरा निवासी विकास कुमार राय और उनकी पत्नी ने शिकायत की कि उनकी एकलौती पुत्री विदेशा राय (15 वर्ष) हाइ क्यू इंटरनेशनल स्कूल बरियातू रांची की छात्र थी. स्कूल के शिक्षक हरिनारायण चतुर्वेदी द्वारा उसका शारीरिक शोषण कर 13 सितंबर 2013 को हत्या कर दी गयी. इस केस को बंद करने का दबाव दिया जा रहा है. इस पर एसएसपी ने कहा कि लड़की के सुसाइड नोट की जांच सीएफएसएल से करायी गयी थी. राइटिंग मिली थी.
इसके बाद हत्या के मामले को आत्महत्या में बदला गया. उसी समय श्रीमती राय ने कहा कि पोस्टमार्टम में उसके साथ शारीरिक शोषण की पुष्टि हुई थी, पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उनकी बच्ची आत्महत्या नहीं कर सकती थी. इसपर मुख्यमंत्री ने एडीजी को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया. सीएम ने कहा कि दोषी होगा तो छोड़ेंगे नहीं.
गढ़वा निवासी मो कलाम अंसारी ने राशन डीलर की शिकायत की. डीसी ने कहा कि जांच करायी गयी, आरोप निराधार है. सीएम ने कहा कि खुद जाकर औचक निरीक्षण करें. जनसंवाद में कुल 30 शिकायतों की सुनवाई सीएम ने की, जिसमें ज्यादातर ट्रांसफारमर जले होने व भूमि विवाद से संबंधित थे. सीएम ने कार्रवाई का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया. कार्यक्रम का संचालन सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल ने किया.
13336 मामले दर्ज
जनसंवाद केंद्र में अबतक 13336 मामले दर्ज हुए हैं. इसमें 765 भ्रष्टाचार के, 629 तत्काल कार्रवाई के, 4964 सामान्य प्रकृति के और 3328 सुझाव प्राप्त हुए हैं.
सीएम रवींद्र राय के घर गये
मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय के गिरिडीह स्थित आवास पहुंचे. श्री राय की भाभी का श्रद्धकर्म था. सीएम श्रद्धकर्म में हिस्सा लेने के बाद देर शाम रांची लौट आये.
कार्यकर्ता दरबार स्थगित
मुख्यमंत्री रघुवर दास का बुधवार को होने वाला कार्यकर्ता दरबार स्थगित कर दिया गया है. सीएम बुधवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में बैठेंगे और सरकारी कामकाज निबटायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement