21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1713 शिक्षकों को कल सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, 2009 में शुरू हुई थी 2512 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया

वर्ष 2006-07 में मध्य से उच्च विद्यालय में किया गया था अपग्रेड ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है राज्य के 90 फीसदी से अधिक विद्यालय रांची : राज्य के 336 शिक्षक विहीन अपग्रेड उच्च विद्यालय में नौ वर्ष बाद शिक्षक पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को जैक परिसर में 1713 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. वर्ष […]

वर्ष 2006-07 में मध्य से उच्च विद्यालय में किया गया था अपग्रेड
ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है राज्य के 90 फीसदी से अधिक विद्यालय
रांची : राज्य के 336 शिक्षक विहीन अपग्रेड उच्च विद्यालय में नौ वर्ष बाद शिक्षक पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को जैक परिसर में 1713 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. वर्ष 2006-07 में मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय में अपग्रेड किये गये थे. अपग्रेड होने के बाद विद्यालय में मैट्रिक तक की पढ़ाई शुरू हो गयी.
विद्यालय से विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में भी शामिल होने लगे, पर विद्यालय में शिक्षक नहीं थे. मैट्रिक तक की पढ़ाई प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक व पारा शिक्षक के भरोसे थी. शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यालय का रिजल्ट भी प्रभावित हो रहा था. विद्यालय अपग्रेड होने के नौ वर्ष बाद अब विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है.
अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया वर्ष 2009 में शुरू हुई थी. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेदारी पहले झारखंड लोक सेवा आयोग को दी गयी थी. जैक द्वारा नियुक्ति के लिए आवेदन भी आमंत्रित किया गया. वर्ष 2011 तक झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा नहीं ली गयी. इसके बाद सरकार ने परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दे दी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2012 अगस्त में परीक्षा ली गयी. परीक्षा में जीवविज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हो गया. जैक ने झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं ली. परीक्षा में शामिल होने से वंचित अभ्यर्थी हाइकोर्ट चले गये. हाइकोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2014 में झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन जमा करने वाले व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा हुई.
तीन बार जारी हुआ रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा सबसे पहले अक्टूबर 2014 में रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट शिक्षा विभाग को भेजा गया. स्क्रूटनी के दौरान विभाग ने रिजल्ट में आरक्षण पालन में कुछ त्रुटि पायी. विभाग ने रिजल्ट जैक को वापस कर दिया. इसके बाद मार्च 2015 में जैक ने फिर रिजल्ट जारी किया. इसके बाद कुछ अभ्यर्थी हाइकोर्ट चले गये. हाइकोर्ट के आदेश के बाद जैक ने रिजल्ट में फिर संशोधन किया.
सभी विषयों में रिक्त रह गयी सीटें
अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सभी विषयों में सीट रिक्त रह गयी. जीव विज्ञान में सबसे अधिक सीट रिक्त रह गयी. जीव विज्ञान में 250 पद के लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें 14 की नियुक्ति की अनुशंसा हुई. सभी जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में शिक्षकों के पद रिक्त रह गये.
छह वर्षो तक चली नियुक्ति प्रक्रिया
2009 में जेपीएससी ने आमंत्रित किया आवेदन
वर्ष 2010 में दूसरी बार मांगा गया आवेदन
जुलाई 2011 में शिक्षा विभाग ने जैक को दी परीक्षा की जिम्मेदारी
जैक ने अक्टूबर 2011 में नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया
जैक ने उम्र सीमा का कट ऑफ डेट एक जनवरी 2011 निर्धारित किया
जेपीएसएसी के माध्यम से आवेदन जमा करने वाले हाइकोर्ट चले गये
जैक ने 23 मई 2012 को परीक्षा की तिथि निर्धारित की
शिक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित करने का आदेश जैक को दिया
जैक ने 29 अगस्त 2012 को परीक्षा ली
परचा लीक होने के कारण जीव विज्ञान की परीक्षा रद्द हुई.
हाइकोर्ट ने जेपीएससी के माध्यम से आवेदन जमा करनेवालों की परीक्षा लेने को कहा
परीक्षा की तैयारी शुरू हुई, तो फिर दूसरी विज्ञप्ति के माध्यम से आवेदन जमा करने वाले हाइकोर्ट में याचिका दायर की
हाइकोर्ट ने दूसरी विज्ञप्ति के माध्यम से आवेदन जमा करने वालों की भी परीक्षा लेने को कहा
वर्ष 2014 में जैक ने दूसरी बार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा ली
24 अक्टूबर को जैक ने रिजल्ट मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा
दिसंबर 2014 में जैक ने रिजल्ट में त्रुटि बता रिजल्ट सुधार के लिए जैक को वापस किया
त्रुटि निराकरण के बाद जैक द्वारा 18 मार्च 2015 को फिर से रिजल्ट जारी किया गया
इसके बाद हाइकोर्ट के आदेश के बाद मई 2015 में फिर से रिजल्ट जारी हुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें