Advertisement
वार्ड नंबर 47 में कॉमर्शियल जमीन की दर सबसे अधिक
एक अगस्त से जमीन व फ्लैट निबंधन की नयी दर रांची : वार्ड नंबर 47 में जमीन की कॉमर्शियल दर सबसे अधिक है. यहां की दर 14,81,482 रुपये प्रति डिसमिल तय की गयी है. वार्ड नंबर 19 में कॉमर्शियल दर 13,21,977 रुपये प्रति डिसमिल हो गयी है. वार्ड नंबर 22 में 12,01,992 रुपये व वार्ड […]
एक अगस्त से जमीन व फ्लैट निबंधन की नयी दर
रांची : वार्ड नंबर 47 में जमीन की कॉमर्शियल दर सबसे अधिक है. यहां की दर 14,81,482 रुपये प्रति डिसमिल तय की गयी है. वार्ड नंबर 19 में कॉमर्शियल दर 13,21,977 रुपये प्रति डिसमिल हो गयी है. वार्ड नंबर 22 में 12,01,992 रुपये व वार्ड नंबर 23 में 11,36,127 रुपये प्रति डिसमिल जमीन की कॉमर्शियल दर तय की गयी है.
वार्ड नंबर 25, 26, 27 में मकान व फ्लैट (आवासीय) सबसे महंगे हो गये है. यहां 3093 प्रति वर्ग फीट की सरकारी दर तय की गयी है. वहीं वार्ड नंबर 24 में मकान, फ्लैट (कॉमर्शियल) की दर 6547 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गयी है. अब एक अगस्त से बढ़ी हुई दर पर ही जमीन आदि की रजिस्ट्री होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement