Advertisement
महेंद्र महतो के खिलाफ पुलिस को मिले साक्ष्य
परिस्थितिजनक साक्ष्य, जो पुलिस को मिले हैं रांची : बीआइटी ओपी क्षेत्र के केदल गांव में गत तीन चार जुलाई की रात शीला देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरंभिक जांच में साक्ष्य एकत्र किये हैं. शीला की हत्या के आरोप में उसका पति महेंद्र महतो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल […]
परिस्थितिजनक साक्ष्य, जो पुलिस को मिले हैं
रांची : बीआइटी ओपी क्षेत्र के केदल गांव में गत तीन चार जुलाई की रात शीला देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरंभिक जांच में साक्ष्य एकत्र किये हैं. शीला की हत्या के आरोप में उसका पति महेंद्र महतो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि शीला की हत्या उसके पति ने ही की है. पुलिस ने यह साक्ष्य सीआइडी के सहयोग से एकत्र की है.
पुलिस जांच के अनुसार महेंद्र महतो हत्या के दिन रांची रेलवे स्टेशन से जम्मूतवी ट्रेन पकड़ कर नैनीताल के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वह शाम करीब सात बजे वह बरकाना स्टेशन पर उतर गया था. वहां करीब तीन घंटे बिताने के बाद रात में महेंद्र किसी गाड़ी से वापस घर पहुंचा.
घर पहुंचने के बाद उसने पत्नी को आवाज दी. पत्नी के दरवाजा खोलने के बाद वह घर के अंदर गया और तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को संदूक में बंद कर कमरे से बाहर निकला. उसके बाद वह फिर से गाड़ी पकड़ कर बरकाकाना स्टेशन पहुंचा. वहां से दूसरी ट्रेन से वह गया पहुंचा. इससे पहले रामगढ़ पहुंचने पर महेंद्र ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था. जांच में उसका अंतिम लोकेशन रामगढ़ और गया मिला है.
जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि इलाहाबाद की किसी युवती से महेंद्र महतो का प्रेम प्रसंग था.युवती शादी के लिए महेंद्र पर दबाव भी बना रही थी. इसी बीच महेंद्र छुट्टी लेकर अपना घर पहुंचा था, ताकि वह पत्नी को अपने रास्ते से हटा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement