Advertisement
शंकर अग्रवाल के परिजनों से मिले हेमंत
रांची : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन वनस्पति व्यवसायी शंकर अग्रवाल के परिजनों से मिलने कांके रोड के मिशन गली स्थित आवास पर गये. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि पड़ोसी होने के नाते शंकर अग्रवाल का परिवार हमारा परिवार है. वे करीब एक घंटे तक व्यवसायी के आवास पर रहे. उस समय व्यवसायी […]
रांची : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन वनस्पति व्यवसायी शंकर अग्रवाल के परिजनों से मिलने कांके रोड के मिशन गली स्थित आवास पर गये. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि पड़ोसी होने के नाते शंकर अग्रवाल का परिवार हमारा परिवार है.
वे करीब एक घंटे तक व्यवसायी के आवास पर रहे. उस समय व्यवसायी के आत्मा की शांति के लिए घर में पूजा पाठ चला रहा था. श्री सोरेन ने व्यवसायी के परिजनों से कहा कि किसी प्रकार की जरूरत पड़ने वे उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स में इलाज में लापरवाही बरती गयी.
16 घंटे बाद गोली निकाली गयी. इस कारण उनके शरीर में जहर फैल गया था. उन्हें बचाया नहीं जा सका. मौके पर विनोद पांडेय, अभिषेक उर्फ पिंटू सहित कई लोग शामिल थे. गौरतलब है कि व्यवसायी शंकर अग्रवाल को 16 जुलाई को गोली मारी गयी थी. 22 जुलाई को मेडिका में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement