24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतरहाट विद्यालय की नामांकन प्रक्रिया बदलेगी

वर्ष 2016 से विद्यालय स्तर पर होगी प्रवेश परीक्षा रांची : वर्ष 2016 से नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल नहीं लेगा. विद्यालय की नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया जायेगा. नेतरहाट विद्यालय समिति को लगातार प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. समिति ने निर्णय लिया […]

वर्ष 2016 से विद्यालय स्तर पर होगी प्रवेश परीक्षा
रांची : वर्ष 2016 से नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल नहीं लेगा. विद्यालय की नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया जायेगा. नेतरहाट विद्यालय समिति को लगातार प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी.
समिति ने निर्णय लिया है कि वर्ष 2016 से प्रवेश परीक्षा विद्यालय स्तर से ली जायेगी. इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य को परीक्षा संचालन नियमावली बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. प्राचार्य को अगस्त तक अपनी रिपोर्ट समिति को देने को कहा गया है.
परीक्षा संचालन नियमावली बनने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. समिति को शिकायत मिली थी कि प्रवेश परीक्षा में राज्य के एक-दो जिले के कुछ विद्यालयों के बच्चों का चयन हो रहा है. इस वर्ष भी लिखित परीक्षा में सफल 200 में से 50 बच्चे लोहरदगा जिले के थे. ज्ञात हो की वर्ष 2010 में नामांकन में धांधली का मामला सामने आया था. उसमें भी कुछ चुनिंदा विद्यालयों से गलत तरीके से बच्चों के चयन का मामला पकड़ाया था.
इसमें बोकारो व लोहरदगा जिला मुख्य था. जांच के बाद नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया था, लेकिन अभी भी इस तरह की शिकायत समिति को मिल रही है. हाल में हुई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र भगत ने की. उस बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, प्राचार्य राम नरेश सिंह, कृष्ण स्वरूप प्रसाद, डॉ अशोक कुमार चौधरी, समिति के ओएसडी प्रयाग दूबे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण
विद्यालय की आश्रम व्यवस्था (छात्रवास) को सुदृढ़ किया जायेगा. इसे और बेहतर बनाने के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी की रिपोर्ट के अनुरूप इसमें बदलाव किया जायेगा. विद्यालय के शिक्षकों की सेवा संपुष्टि का मामला भी बैठक में रखा गया. समिति ने शिक्षकों की सेवा संपुष्टि को स्वीकृति दे दी. विद्यालय के शिक्षकों का रांची विवि के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज में प्रशिक्षण कराया जायेगा.
30 फीसदी वेटिंग लिस्ट
वर्ष 2015 में नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग में नामांकन प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा दोनों विद्यालयों में 30 फीसदी वेटिंग लिस्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है.
नेतरहाट विद्यालय में 100 व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में 75 सीटें हैं. अब तक कुल सीट का 25 फीसदी वेटिंग लिस्ट जारी किया जाता रहा है. चयनित विद्यार्थियों के नामांकन नहीं लेने की स्थिति में वेटिंग लिस्ट के आधार पर नामांकन लिया जायेगा.
आज जारी होगा रिजल्ट
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग में नामांकन प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 24 जुलाई को जारी होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी पूरी कर ली है.
रिजल्ट खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय तीन बजे जारी करेंगे. मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण, सचिव मोहन चांद मुकिम, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें