Advertisement
इंटर साइंस के मूल्यांकन में गड़बड़ी करने पर
रांची : इंटरमीडिएट साइंस के मूल्यांकन में अंकों के योग में गड़बड़ी करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दो दर्जन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस वर्ष मूल्यांकन में अंकों के योग में गड़बड़ी करनेवाले […]
रांची : इंटरमीडिएट साइंस के मूल्यांकन में अंकों के योग में गड़बड़ी करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दो दर्जन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
इस वर्ष मूल्यांकन में अंकों के योग में गड़बड़ी करनेवाले सभी शिक्षक इंटर कॉलेज के हैं. जैक ने शिक्षकों को मिलने वाले अनुदान में 25 फीसदी की राशि कटौती करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. संबंधित कॉलेज के शासी निकाय को इस आशय का पत्र लिखा जायेगा. दोषी शिक्षक की तीन वर्ष तक 25 फीसदी अनुदान राशि काटी जायेगी. साथ ही ऐसे शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. भविष्य में कभी उनको मूल्यांकन की जिम्मेदारी नहीं दी जायेगी. प्रति वर्ष मूल्यांकन में इस तरह की गड़बड़ी मिलती है, पर शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होती थी.
क्या है मामला
वर्ष 2015 की इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में अंकों के योग में गड़बड़ी के कारण आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गये. सभी परीक्षार्थी इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षा में सफल थे. परीक्षक की गलती के कारण इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हो गये थे. स्पेशल स्क्रूटनी में विद्यार्थी सफल घोषित किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement