25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना स्थल बदला राशि भी निकाल ली

बारियातू प्रखंड में बिचौलियों का कारनामा उपायुक्त को मिली सूचना पर बीडीओ ने जांच की, तो हुआ खुलासा मनरेगा योजना से नचना के बजाय गाड़ी गांव में बन रहा था मिट्टी-मोरम पथ बारियातू : प्रखंड में मनरेगा योजना में बिचौलिया गिरी हावी है. बुधवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया. उपायुक्त बालमुकुंद झा […]

बारियातू प्रखंड में बिचौलियों का कारनामा
उपायुक्त को मिली सूचना पर बीडीओ ने जांच की, तो हुआ खुलासा
मनरेगा योजना से नचना के बजाय गाड़ी गांव में बन रहा था मिट्टी-मोरम पथ
बारियातू : प्रखंड में मनरेगा योजना में बिचौलिया गिरी हावी है. बुधवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया. उपायुक्त बालमुकुंद झा को मिली सूचना के बाद उनके निर्देश पर बीडीओ आफताब आलम प्रखंड के गाड़ी ग्राम पहुंचे.
यहां चल रहे निर्माण कार्य की जांच की. मनरेगा की योजना में जेसीबी मशीन से काम होने की बात सामने आयी. यही नहीं बिचौलियों ने योजना स्थल भी बदल दिया है. लगभग एक लाख पांच हजार रुपये की निकासी भी कर ली है.
क्या है मामला
प्रखंड के नचना ग्राम में होलिका दहन स्थान से पक्की सड़क तक मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2014-15 में मिट्टी-मोरम पथ की स्वीकृति हुई है. इस योजना संख्या 52/14-15 की प्राक्कलित राशि आठ लाख रुपये है. जांच में पता चला कि उक्त स्थान पर कोई काम नहीं हुआ है. उधर, इसी योजना के नाम पर गाड़ी ग्राम में पथ निर्माण कार्य जारी है. एक लाख 73 हजार रुपये निकासी का एफटीओ कर दिया गया है. यही नहीं इसमें से एक लाख पांच हजार रुपये की निकासी भी कर ली गयी है. बुधवार को पहुंचे बीडीओ ने गाड़ी गांव में पथ निर्माण भी देखा. इस बाबत पंचायत की मुखिया नोरी देवी, पंचायत सेवक कामाख्या नारायण सिंह व रोजगार सेवक अरुण कुमार ने बताया कि योजना नचना ग्राम में प्रस्तावित है.
गाड़ी ग्राम में चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित योजना अभिलेख व रुपये निकासी के किसी भी प्रपत्र पर उनके द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया है. पंचायत सेवक ने कहा कि उक्त योजना स्वीकृत योजनाओं की सूची में भी नहीं हैं. ज्ञात हो कि गाड़ी व नचना बारियातू पंचायत के गांव हैं.
मशीन से कराया गया काम : बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ आफताब आलम ने कहा कि उन्हें इस फरजी कार्य की कोई जानकारी नहीं हैं. गाड़ी ग्राम में बन रहा पथ गलत है. नचना की योजना का स्थल परिवर्तित किया गया है. निर्माण कार्य में मशीन का भी उपयोग किया गया है. उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी जायेगी. उसके बाद आदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी. निर्माण कार्य और 68 हजार रुपये के एफटीओ पर तत्काल रोक लगा दी गयी है.
ट्रक एसोसिएशन व इनलैंड पावर हल निकालने पर सहमत
इनलैंड व एसोसिएशन के बीच बनी सहमति
इधर, ट्रांसपोर्टिग मामले पर इनलैंड पावर लि. व लातेहार जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के बीच भाड़ा को लेकर वार्ता हुई. दोनों पक्ष 23 जुलाई की सुबह तक हल निकालने पर सहमत हो गये. इसके बाद इनलैंड के ट्रक कोयला के लिये घुसे. बैठक में काफी संख्या में ट्रक मालिक मौजूद थे.
पुलिस-प्रशासन को सहयोग करें : एसडीएम
ट्रक मालिकों से बातचीत में एसडीएम डॉ शांतनु अग्रहरि ने कहा कि पुलिस-प्रशासन को सहयोग करें. ट्रांसपोर्टिग मामले पर दोनों पक्ष मिल कर काम करें, तो बेहतर होगा. उन्होंने ट्रक मालिकों से संयमित रहने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें