Advertisement
मेन रोड में बनेगा फ्लाइ ओवर, स्पॉट अभी तय नहीं
शहर की पांच सड़कों को दुरुस्त करेगा नगर विकास विभाग रांची : मेन रोड को विकसित करने के क्रम में यहां फ्लाइ ओवर का निर्माण करने की योजना है. मेन रोड पर ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए फ्लाइ ओवर बनाया जायेगा. मेन रोड में किस स्पॉट पर फ्लाइ ओवर बनेगा, यह अभी तय […]
शहर की पांच सड़कों को दुरुस्त करेगा नगर विकास विभाग
रांची : मेन रोड को विकसित करने के क्रम में यहां फ्लाइ ओवर का निर्माण करने की योजना है. मेन रोड पर ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए फ्लाइ ओवर बनाया जायेगा. मेन रोड में किस स्पॉट पर फ्लाइ ओवर बनेगा, यह अभी तय नहीं है. कंस्लेंट कंपनी द्वारा इलाके का सर्वे करने के बाद यह तय होगा.
इसमें ध्यान रखा जायेगा, कि फ्लाइ ओवर उसी स्पॉट पर बने, जिससे ट्रैफिक समस्या का समाधान हो सके. हालांकि फ्लाइ ओवर निर्माण की योजना पहले पथ निर्माण विभाग ने भी बनायी थी. विभाग ने मेन रोड पर दो फ्लाइ ओवर बनाने का निर्णय लिया था.
इसकी डीपीआर भी बन गयी थी. पहला फ्लाइ ओवर उर्दू लाइब्रेरी से अलबर्ट एक्का चौक होते हुए जयपाल सिंह स्टेडियम तक व दूसरा बिग बाजार के पास से राज अस्पताल तक बनना था. यह प्रस्ताव धरा का धरा रह गया.
सरकार के नये निर्णय के तहत विभाग ने मेन रोड सहित पांच अन्य सड़कों के सौंदर्यीकरण का भी फैसला किया है. राजभवन से मेन रोड होते हुए हिनू चौक सड़क को सुंदर बनाया जायेगा. इसके तहत मेन रोड पर अलबर्ट एक्का चौक, डेली मार्केट के पास टैक्सी स्टैंड व बिग बाजार के सामने की पार्किग को सुंदर व व्यवस्थित किया जायेगा. पूरे मेन रोड में फुटपाथ के साथ ही पौधे भी लगाये जायेंगे. आकर्षक लाइटिंग की जायेगी. बसों के पड़ाव की बेहतर व्यवस्था होगी.
जगह चिह्न्ति कर स्टैंड बनाया जायेगा. नाली पर फुटपाथ बनेगा. वहीं कनेक्टिंग गलियों की नालियों के भी इससे जोड़ा जायेगा. जगह-जगह यात्री शेड भी होंगे. फिलहाल पथ निर्माण विभाग द्वारा मेन रोड, राजेंद्र चौक से बिरसा चौक, राजभवन से हरमू होते हुए बिरसा चौक का निर्माण कराया जा रहा है.
डीपीआर बनने के बाद ही तय होगी पूरी योजना
मेन रोड सहित पांचों सड़क के लिए डीपीआर बनाने का जिम्मा मेकन को दिया गया है. डीपीआर बनने के बाद ही विस्तृत योजना का स्वरूप पता चल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement