Advertisement
गलियों में भी लगेगी एलक्ष्डी
निगम बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ फैसला रांची : राजधानी के गली मोहल्ले में भी एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी. एलक्ष्डी लाइट की खरीदारी वित्तीय वर्ष 2014-15 में पार्षदों को मिले नागरिक सुविधा मद से की जायेगी. बुधवार निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बैठक में निगम के […]
निगम बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ फैसला
रांची : राजधानी के गली मोहल्ले में भी एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी. एलक्ष्डी लाइट की खरीदारी वित्तीय वर्ष 2014-15 में पार्षदों को मिले नागरिक सुविधा मद से की जायेगी. बुधवार निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.
बैठक में निगम के 55 वार्ड के पार्षदों ने नगर आयुक्त को लिख कर दिया कि उन्हें नागरिक सुविधा मद में मिली राशि से एलक्ष्डी लाइट चाहिए. नगर आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह में सभी पार्षदों को लाइट उपलब्ध करा दी जायेगी.
सभी पार्षदों ने अपने वार्ड की जरूरत के हिसाब से एलक्ष्डी लाइट की सूची बना कर नगर आयुक्त को सौंपी. बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कांके विधायक जीतू चरण राम, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश व अन्य उपस्थित थे.
12 वार्डो में बनेगा सामुदायिक भवन
शहर के जिन वार्डो में सार्वजनिक कार्य के लिए कोई मैरेज हॉल या कम्यूनिटी हॉल नहीं है. उन वार्डो में रांची नगर निगम सामुदायिक भवन का निर्माण करेगा. निगम के द्वारा इसके लिए 12 वार्डो का चयन किया गया है. इन वार्डो में एक डिजाइन के सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा. भवन के निर्माण में पार्षदों को मिली 20 लाख रुपये खर्च किये जायंेगे. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के अनुसार जहां सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना है, उन वार्डो के पार्षद जमीन की सूची उपलब्ध करायें, निगम सामुदायिक भवन का निर्माण करायेगा.
5500 से अधिक घरों में बनेगा शैचालय
रांची. स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्ति के लिए राजधानी के 5500 से अधिक घरों में शौचालय का निर्माण रांची नगर निगम करायेगा. एक शौचालय के निर्माण के लिए रांची नगर निगम 12 हजार की राशि लाभुक को देगा.
शहर के किन-किन मोहल्लों में ऐसे टॉयलेट का निर्माण किया जा सकता है, इसके लिए नगर आयुक्त ने पार्षदों को लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार के द्वारा छह करोड़ की राशि रांची नगर निगम को दी गयी है.
मसना स्थल पर भी मृत्यु प्रमाण पत्र देने की होगी व्यवस्था
मसना स्थल पर दफनाये गये आदिवासियों को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए जल्द ही सरना समिति व पाहनों के साथ बैठक की जायेगी. मेयर व डिप्टी मेयर ने कहा कि मसना स्थल में दफन व्यक्तियांे का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में परेशानी आ रही थी. इसे लेकर चडरी सरना समिति ने ज्ञापन सौंपा था.
कॉन्ट्रैक्ट पर होगी नियुक्ति
नगर निगम में योजनाओं के टेंडर से लेकर उनके क्रियान्वयन तक में हो रही देरी को देखते हुए निगम रिटायर्ड अभियंताओं का सेल गठन करेगा. इस सेल में तीन जेई व एक एइ को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जायेगा. इन अभियंताओं से अन्य किसी भी प्रकार का काम नहीं लिया जायेगा. ये केवल सड़क व नाली का ही काम देखेंगे.
ओपेन स्पेस में निर्माण रोकें
निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड नं 37 के पार्षद अरुण झा ने शिकायत की कि आवास बोर्ड द्वारा ओपेन स्पेस में बहुमंजिली इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है. बोर्ड द्वारा ऐसे भवनों की डीप बोरिंग की अनुमति भी निरस्त की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement