12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैतिक शिक्षा का कोर्स तैयार

चरित्र निर्माण : जैक ने शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव, राष्ट्रीयता की पढ़ाई होगी कक्षा नौ में होगी दोनों विषयों की पढ़ाई शिक्षा विभाग की स्वीकृति का इंतजार रांची : राज्य में कक्षा नौ में नैतिक शिक्षा व राष्ट्रीयता की पढ़ाई के लिए पाठय़क्रम का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा […]

चरित्र निर्माण : जैक ने शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव, राष्ट्रीयता की पढ़ाई होगी
कक्षा नौ में होगी दोनों विषयों की पढ़ाई
शिक्षा विभाग की स्वीकृति का इंतजार
रांची : राज्य में कक्षा नौ में नैतिक शिक्षा व राष्ट्रीयता की पढ़ाई के लिए पाठय़क्रम का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा पाठय़क्रम तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. ये दोनों विषय पूर्व के पाठय़क्रमों के अतिरिक्त होंगे.
दोनों विषय की परीक्षा विद्यालय स्तर पर होगी. तैयार प्रस्ताव में कहा गया है कि शिक्षक/छात्र के लिए प्रति सप्ताह राष्ट्रीयता एवं नैतिक शिक्षा की कक्षा अनिवार्य होगी. प्राप्तांक ग्रेड में दिखाया जायेगा. परीक्षाफल में यह अंकित रहेगा कि राष्ट्रीयता व नैतिक शिक्षा में उन्हें कौन सा ग्रेड मिला है.
राष्ट्रीयता एवं नैतिक शिक्षा विषय के मुख्य छह तत्व निर्धारित किये गये हैं. इसमें राष्ट्रीयता एवं सम्मान, उत्तरदायित्व, सत्यनिष्ठा, सुविचारित ध्यान, समुत्थानशीलता, सामंजस्य को शामिल किया गया है.
राष्ट्रीयता व नैतिक शिक्षा में इन छह तत्वों को वर्ग नौ में एक विषय के रूप में शामिल किया जायेगा. शिक्षा विभाग को यह प्रस्ताव वर्ष 2013 में भेजा गया था. गत दिनों झारखंड एकेडमिक काउंसिल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में नैतिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू करने की बात कही थी. इसके बाद जैक द्वारा पाठय़क्रम तैयार किया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल को शिक्षा विभाग की स्वीकृति का इंतजार है. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इसकी पढ़ाई विधिवत शुरू की जायेगी.
शिक्षण विधि का प्रारूप तैयार
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा नैतिक शिक्षा व राष्ट्रीयता की पढ़ाई की शिक्षण विधि भी तैयार की गयी है. इसमें कक्षा में पुस्तक आधारित शिक्षण के साथ विचार-विमर्श, वाद-विवाद, प्रतिवेदन, विषय अध्ययन, पैनल विमर्श के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जायेगा. विद्यालय के आसपास के गांव का प्रोजेक्ट भी शामिल किया जायेगा. संस्था, ग्राम, पंचायत व धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया जायेगा. महापुरुषों के नाम पर विद्यालय भवन व कक्ष का नाम रखने का प्रस्ताव भी है.
महापुरुषों की जीवनी की पढ़ाई
इसमें राष्ट्रीय स्तर के अलावा राज्य स्तर पर तिलका मांझी, सिदो-कान्हू, भगवान बिरसा मुंडा, गणपत राय, टिकैत उमरांव सिंह, जयपाल सिंह, शहीद शेख भिखारी समेत अन्य महापुरुषों की जीवनी पढ़ाने का प्रस्ताव है. भारतीय संविधान की प्रस्तावना, राष्ट्रीयता, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, सामाजिक न्याय, समानता, नागरिकता, चुनाव, राष्ट्रीय पर्व, संसद, स्वतंत्रता संग्राम आदि की पढ़ाई शुरू का प्रस्ताव है.
आरटीआइ व आरटीइ की जानकारी
पाठय़क्रम में बाल विवाह,बाल श्रम, शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) सूचना के अधिकार (आरटीआइ) बाल अधिकार, मानवाधिकार, वन एवं खनिज समेत अन्य बिंदुओं पर विद्यार्थियों की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा झारखंड की सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक, पर्यावरण, झारखंड राज्य के पर्व की पढ़ाई होगी. पाठयक्रम में व्यक्तिगत स्वच्छता, अनुशासन, सामूहिक भागीदारी को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें