17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रवंशी और नीरा से मांगा इस्तीफा

कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, किया विरोध, पुतला फूंका स्वास्थ्य मंत्री के पीए की ओर से घूस मांगने व अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने का मामला रांची : कांग्रेस के कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे. कांग्रेसियों ने मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और डॉ नीरा यादव से इस्तीफे की मांग की. राजधानी के राजेंद्र चौक […]

कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, किया विरोध, पुतला फूंका
स्वास्थ्य मंत्री के पीए की ओर से घूस मांगने व अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने का मामला
रांची : कांग्रेस के कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे. कांग्रेसियों ने मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और डॉ नीरा यादव से इस्तीफे की मांग की. राजधानी के राजेंद्र चौक के समीप कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की मिलीभगत से उनके पीए डॉक्टरों से घूस मांगते थे.
वहीं, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण और तिलक लगाये जाने के मामले को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को मंत्रिमंडल से हटाये जाने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दुबे ने किया. मौके पर श्री दुबे ने कहा कि रघुवर दास की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. मंत्री के पीए खुलेआम घूस मांग रहे हैं. श्री दुबे ने कहा कि पीए पर भी एफआइ होना चाहिए.
पार्टी सचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि कि राज्य की शिक्षा मंत्री पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धाजंलि दे दी. राज्य में तबादले का खेल चल रहा है. मीडिया सदस्य लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम लोगों में आक्रोश है. प्रदर्शन में आलोक कुमार दुबे, सूर्यकांत शुक्ला, राजेश ठाकुर, लाल किशोरनाथ शाहदेव, फिरोज रिजवी मुन्ना, ज्योति लिंडा, परवेज आलम, नसर जाहेदी, मो नवसाद अली, सुमित जायसवाल, नीरज सिंह, सुनील यादव समेत कई लोग शामिल हुए.
राजद ने की मंत्री की निंदा : राजद रांची महानगर की बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय में अफरोज आलम की अध्यक्षता में हुई.
इसमें शिक्षा मंत्री नीरा यादव द्वारा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण करने की निंदा की गयी और उन्हें अविलंब मंत्रिमंडल से बरखास्त करने की मांग की गयी. बैठक में मो मुस्तफा अंसारी, इम्तियाज वारसी, मो गफ्फार अंसारी, नौशाद अंसारी, मनोज पांडेय, संतोष प्रसाद, शंकर नायक, ऊषा यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
झामुमो ने किया विरोध : झारखंड मुक्ति मोरचा ने राज्य की शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है. मोरचा के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर गलत किया गया है.
इससे शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव की शैक्षणिक योग्यता व गुणवत्ता पर शक होता है. मुख्यमंत्री को चाहिए कि ऐसे सहयोगियों को मंत्रिमंडल से बरखास्त करें. स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव पर चिकित्सकों का भयादोहन का आरोप लगा है. इस आरोप में उनको हटा दिया गया है. इसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय मंत्री की है. उन्हें भी मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए.
पहले से पहनायी गयी थी माला : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि हजारीबाग सरस्वती विद्या मंदिर में स्मार्ट क्लास के उदघाटन के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तसवीर पर पहले से माला पहनायी गयी थी.
मुङो सिर्फ तिलक लगाने को कहा गया था. मैंने तिलक लगाया था. इसे इस रूप में लेने की जरूरत है कि जब आप किसी को अपना गुरु या प्रेरणास्नेत मानते हैं, तो उसकी पूजा करते हैं और माला भी पहनाते हैं. संभवत: आयोजकों का भी यही उद्देश्य रहा होगा. रविशंकर जी या अन्य धर्मगुरुओं के चित्रों पर भी माला अर्पित करने की परंपरा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें