Advertisement
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ डोरंडा का इलाका, गुस्से में हैं लोग ग्वालाटोली व बेलदार मुहल्ला में तनाव
रांची: ग्वालाटोली और बेलदार मुहल्ले के लोगों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद वहां तनाव की स्थिति है. पुलिस पूरी घटना पर नजर रखे हुए है. मारपीट की घटना के बाद दोनों मुहल्ले के लोग आक्रोशित हैं. घटना के बाद दोनों मुहल्ले के लोग देर रात तक विभिन्न चौक- चौराहों पर खड़े थे. […]
रांची: ग्वालाटोली और बेलदार मुहल्ले के लोगों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद वहां तनाव की स्थिति है. पुलिस पूरी घटना पर नजर रखे हुए है. मारपीट की घटना के बाद दोनों मुहल्ले के लोग आक्रोशित हैं. घटना के बाद दोनों मुहल्ले के लोग देर रात तक विभिन्न चौक- चौराहों पर खड़े थे.
इधर, पुलिस एहतियात के तौर पर दोनों मुहल्ले में देर रात तक गश्त कर रही थी. खुद सिटी एसपी डॉ जया रॉय पूरी घटना की मॉनीटरिंग कर रही थीं.
पुलिस कर रही है छापेमारी: बेलदार मुहल्ला के लोगों का आरोप है कि जब ग्वालाटोली के लोग मुहल्ले में घुसे थे, तब पुलिस को सूचना दी गयी थी, लेकिन तुरंत पुलिस नहीं पहुंची. इस कारण उपद्रवियों को तोड़फोड़ करने का मौका मिल गया. युवकों ने तोड़फोड़ की, उसके काफी देर बाद पुलिस वहां पहुंची. हालांकि डोरंडा इंस्पेक्टर इंद्रमणि चौधरी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी थी. मारपीट में कुछ लोगों का नाम सामने आया है. सभी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस पूरी घटना पर नजर रखे हुए है.
जया राय, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement