24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वापस होगी हड़पी गयी जमीन : रघुवर दास

क्लीन, ग्रीन व अपराध मुक्त रांची के लिए मुख्यमंत्री ने शुरू किया अभियान, कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि रांची में सबसे अधिक अपराध जमीन के कारोबार के कारण होते हैं. रांची में जमीन का धंधा बंद होगा. आदिवासियों की जमीन की लूट बंद होगी.जिनकी भी जमीन हड़पी गयी है, उन्हें […]

क्लीन, ग्रीन व अपराध मुक्त रांची के लिए मुख्यमंत्री ने शुरू किया अभियान, कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि रांची में सबसे अधिक अपराध जमीन के कारोबार के कारण होते हैं. रांची में जमीन का धंधा बंद होगा. आदिवासियों की जमीन की लूट बंद होगी.जिनकी भी जमीन हड़पी गयी है, उन्हें वापस दिलायी जायेगी. इसके लिए जो भी दोषी होंगे, चाहे वे सरकारी अधिकारी ही क्यों न हों, दंडित किये जायेंगे.
उन्होंने इस मुद्दे पर डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ बैठक भी की है. मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित नये सभागार में स्वच्छ, हरित और बेहतर रांची के लिए अभियान शुरू करने के दौरान शहर के औद्योगिक, व्यावसायिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दो अक्तूबर तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत रांची को स्वच्छ बनाने की अपील की.
मुख्यमंत्री की अपील पर औद्योगिक, व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों ने शहर के लिए डस्टबीन, स्कूलों में वायरिंग व शौचालय, स्कूल गोद लेने और पुलिस के लिए वाहन देने की घोषणा की. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सरकार को सहयोग करने की बात कही.
विकसित राज्यों में खड़ा होगा झारखंड : मुख्यमंत्री ने कहा : पांच साल में झारखंड विकसित राज्यों में खड़ा होगा. लोगों को सिर्फ सोच बदलने की जरूरत है. लोकतंत्र में शासक, शासन और जनता के बीच संबंध स्थापित होना चाहिए. वर्षो के बाद भी यह संबंध स्थापित नहीं हो सका है.
इसे आगे बढ़ाने के लिए ही उन्होंने इस कार्यक्रम को आरंभ किया है. मुख्यमंत्री ने कहा : 14 वर्ष के बाद भी रांची राजधानी के स्वरूप में नहीं आ सकी है. हम क्लीन, ग्रीन और अपराधमुक्त रांची बनाना चाहते हैं. रांची अपराधमुक्त बने, राज्य अपराधमुक्त बने, इसके लिए सरकार हर कदम उठाने को तैयार है.
कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण : मुख्यमंत्री ने कहा : प्राथमिक शिक्षा की स्थिति दयनीय है. सरकार सितंबर तक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति कर लेगी. शिक्षा का बजट भी बढ़ा है. दुर्गापूजा से पहले शहर में परिवर्तन दिखने लगेगा. फ्लाई ओवर के लिए मेकन फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रहा है. सरकार कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर जोर दे रही है. जो भी अधिकारी जनता के साथ र्दुव्‍यवहार करते हुए पकड़े जायेंगे, उन्हें ठीक कर देंगे. वह सेवक की तरह हैं, शासक नहीं है. राज्य में कमियां हैं, इन्हें दूर करने में समय लगेगा.
ये भी थे मौजूद : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची की मेयर आशा लकड़ा, विधायक नवीन जायसवाल, रामकुमार पाहन, मुख्य सचिव राजीव गौबा, डीजीपी डीके पांडेय, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील वर्णवाल और चेंबर, जेसिया समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग
15 अगस्त को 10 हजार इ-रिक्शा का वितरण
मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य में 20 हजार रिक्शा चलते हैं. सरकार 15 अगस्त को 10 हजार इ-रिक्शा का वितरण करेगी, ताकि गरीब अपनी जीविका चला सके.
विभिन्न संगठनों, व्यवसायियों ने की मदद की घोषणा
– 636 डस्टबीन देंगे
– 46 स्कूलों में करायेंगे वायरिंग
– 33 स्कूलों में बनायेंगे शौचालय
– 02 पीसीआर वाहन देंगे
– 32 बाइक पुलिस के लिए देंगे
– 01 एंबुलेंस देंगे
– स्कूलों को गोद भी लेंगे
– 27 लाख छह हजार एक सौ रुपये नकद राशि के रूप में करेंगे सहयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें