Advertisement
डीआइजी ने किया कोतवाली थाने का निरीक्षण
रांची : डीआइजी एके सिंह ने सोमवार को कोतवाली थाने का निरीक्षण किया. वह इस दौरान करीब साढ़े पांच घंटे तक थाने में रहे. दिन के 10.30 बजे से शाम चार बजे तक उन्होंने थाने में हर तरह की कानूनी पहलुओं की जांच की. उन्होंने स्टेशन डायरी, केस डायरी, छापेमारी से संबंधित फाइल, अपराधियों पर […]
रांची : डीआइजी एके सिंह ने सोमवार को कोतवाली थाने का निरीक्षण किया. वह इस दौरान करीब साढ़े पांच घंटे तक थाने में रहे. दिन के 10.30 बजे से शाम चार बजे तक उन्होंने थाने में हर तरह की कानूनी पहलुओं की जांच की.
उन्होंने स्टेशन डायरी, केस डायरी, छापेमारी से संबंधित फाइल, अपराधियों पर नजर रखने, गश्ती सही तरीके से होने सहित अन्य फाइलों को देखा. वहीं थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी, मुंशी व सिपाहियों से अलग-अलग बात की. उनसे कई तरह के डीआइजी ने सवाल किये. जिन सिपाहियों को कुछ कानूनी पहलू की जानकारी नहीं थी, उन्हें कानून की जानकारी भी दी. डीआइजी ने दारोगा विजय सिंह को एंटी क्राइम व मुंशी पंकज कुमार को सारी फाइल अप-टू-डेट रखने के लिए 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया.
वहीं दारोगा रवि किशोर प्रसाद, प्रवीण सिन्हा, जमादार रामनाथ चौधरी व बीडी पासवान को अच्छे काम के लिए अंक दिये. डीआइजी ने सिपाहियों के अलावा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह को कानूनी पहलू की जानकारी दी.
उन्हें बताया गया कि यदि थाना प्रभारी रात में थाना से निकलते हैं, तो जाने से पहले व सुबह आने के वक्त स्टेशन डायरी मेंटेन करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कानूनी पेंच में फंसाया नहीं जा सके. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि काफी हद तक थाने का सारा कुछ अप-टू-डेट था. थाने की साफ सफाई, दारोगा से लेकर सिपाही तक की ड्रेस की उन्होंने प्रशंसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement