Advertisement
मापदंड का पालन करें, नहीं तो जब्त होंगी स्कूल की बसें
जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्कूलों को भेजा नोटिस रांची : निर्धारित मापदंड का अनुपालन नहीं करनेवाली स्कूल बसें जब्त की जायेंगी. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने सभी स्कूल प्रबंधकों को नोटिस भेजा है. उन्होंने लिखा है कि निजी स्कूल आज भी 15 वर्ष पुरानी बसों का परिचालन कर रहे हैं. बसों में सीट के […]
जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्कूलों को भेजा नोटिस
रांची : निर्धारित मापदंड का अनुपालन नहीं करनेवाली स्कूल बसें जब्त की जायेंगी. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने सभी स्कूल प्रबंधकों को नोटिस भेजा है. उन्होंने लिखा है कि निजी स्कूल आज भी 15 वर्ष पुरानी बसों का परिचालन कर रहे हैं. बसों में सीट के नीचे स्कूल बैग रखने की सुविधा नहीं है. अयोग्य चालकों द्वारा बसों का परिचालन कराया जा रहा है. यह गलत है.
श्री पासवान ने कहा है कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के निर्देशों का भी पूर्णत: पालन नहीं किया जा रहा है. नोटिस में कहा गया है कि 25 जुलाई तक मापदंड के अनुसार परिचालन सुनिश्चित करें अन्यथा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement