Advertisement
आप पार्टी का झारखंड में होगा विस्तार: संजीव
रांची: आप पार्टी के झारखंड प्रभारी सह विधायक संजीव झा ने कहा कि पार्टी पूरे दम के साथ झारखंड में अपना विस्तार करेगी. कार्यकर्ता यहां मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं. श्री झा रविवार को बिहार क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में चार पर्यवेक्षक (शैलेंद्र कुमार, संजीत, […]
रांची: आप पार्टी के झारखंड प्रभारी सह विधायक संजीव झा ने कहा कि पार्टी पूरे दम के साथ झारखंड में अपना विस्तार करेगी. कार्यकर्ता यहां मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं. श्री झा रविवार को बिहार क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड में चार पर्यवेक्षक (शैलेंद्र कुमार, संजीत, अमित व पवन पांडेय) नियुक्त किये गये हैं. इन्हें लोकसभावार जिम्मेवारी दे दी गयी है. सभी पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे. साथ ही संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाये, इस पर विस्तार से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार कर प्रभारी को सौपेंगे.
अजय व लक्ष्मण करेंगे निगरानी: आप ने पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है. शैलेंद्र सिंह को पर्यवेक्षक बनाने का विरोध के बाद पार्टी ने रवि कुमार को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं अजय चौधरी व लक्ष्मण सिंह को रांची, जमशेदपुर,सिंहभूम व खूंटी लोकसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक के कार्यो की निगरानी का जिम्मा दिया गया है. बैठक में आशुतोष के अलावा संतोष कुमार महतो, कविता सिंह, विजय कृष्णा, नाहिद तबरेज, विद्या प्रसाद, गीता विश्वास, डॉ एके सिंह,प्रभात कुमार, बलराम तिवारी समेत कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
पर्यवेक्षक का विरोध किया कार्यकर्ताओं ने
कार्यकर्ताओं की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में शैलेंद्र के नाम की घोषणा होते ही विरोध शुरू हो गया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में शैलेंद्र ने अमानुल्ला को टिकट देने के एवज में पैसे लिये थे. कार्यकर्ताओं की मांग पर जब शैलेंद्र के नाम पर वोटिंग की गयी, तो इनके विरोध में ज्यादा लोग खड़े हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement