इधर, घटना को लेकर दुकान संचालक इंद्रदेव साह ने नाबालिग के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया है. इधर, दारोगा द्वारा नाबालिग की पिटाई की जानकारी जब सिटी एसपी डॉ जया राय को मिली, तब उन्होंने दारोगा भीम सिंह को निलंबित कर दिया. दारोगा खुद को निदरेष बता रहे हैं. नाबालिग सुखदेवनगर इलाके का रहनेवाला है. वह वर्तमान में पढ़ाई छोड़ चुका है. अरगोड़ा पुलिस के अनुसार नाबालिग को गंभीर चोट नहीं लगी है. उसके खिलाफ विधिपूर्वक कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
दारोगा ने नाबालिग को पीटा, निलंबित
रांची: सहजानंद चौक के समीप स्थित एक दुकान से मोबाइल चोरी कर भाग रहे 16 वर्षीय एक नाबालिग को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और जम कर उसकी धुनाई की. बाद में उसे रस्सी से बांध दिया गया. इससे वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ में शामिल लोगों ने एक- एक कर उस […]
रांची: सहजानंद चौक के समीप स्थित एक दुकान से मोबाइल चोरी कर भाग रहे 16 वर्षीय एक नाबालिग को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और जम कर उसकी धुनाई की. बाद में उसे रस्सी से बांध दिया गया. इससे वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ में शामिल लोगों ने एक- एक कर उस पर अपना हाथ साफ किया. घटना रविवार को दिन के करीब 12 बजे की है.
इधर, सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाना के दारोगा भीम सिंह भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. उन्हें नाबालिग को मुक्त कराने के बाद कहा: चोरी करते हो, पिटाई के बाद कैसा लग रहा है. इसके बाद दारोगा ने भी उसे पीटा. बाद में अरगोड़ा थानेदार के निर्देश पर दारोगा नाबालिग को लेकर थाना पहुंचे. थाने में पूछताछ में नाबालिग ने चोरी की बात स्वीकारी. उसने कहा कि उसके पास मोबाइल नहीं था. अपना शौक पूरा करने के लिए उसने चोरी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement