Advertisement
एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा, अब कल-पुरजा बनाने पर भी जोर देगा एचइसी
रांची: एचइसी अब कल-पुरजा (स्पेयर पार्ट्स) बनाने पर भी जोर देगा. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया बड़ी-बड़ी मशीन बनाने में काफी समय लग जाता है और राशि भी लंबे समय तक फंसी रहती है. इसके कारण एचइसी को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. एचइसी दीर्घकालीन योजना के तहत स्पेयर पार्ट्स का […]
रांची: एचइसी अब कल-पुरजा (स्पेयर पार्ट्स) बनाने पर भी जोर देगा. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया बड़ी-बड़ी मशीन बनाने में काफी समय लग जाता है और राशि भी लंबे समय तक फंसी रहती है. इसके कारण एचइसी को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. एचइसी दीर्घकालीन योजना के तहत स्पेयर पार्ट्स का निर्माण करेगा. इसके लिए मार्केटिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. अधिकारी व्यापक पैमाने पर स्पेयर पार्ट्स के ऑर्डर लेंगे. वहीं जिस स्पेयर पार्ट्स का मार्केट में ज्यादा डिमांड होगा, एचइसी उसे भी बनायेगा.
श्री घोष ने कहा कि किसी भी संस्था की सफलता में मैन पावर का योगदान महत्वपूर्ण होता है. एचइसी में कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए योजना बनायी गयी है. उन्हें नयी तकनीक व प्रबंधन दक्षता की जानकारी दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि फिलहाल एचइसी में व्यापक स्तर पर बहाली नहीं होगी, जिस प्लांट में मैन पावर की आवश्यकता होगी उसके अनुसार बहाली के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा. भविष्य में जब भी बहाली होगी उसमें एचटीआइ में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement