रांची: ‘ सर! मुङो मेरा लकी नंबर मिल जायेगा क्या? जो चार्ज लगेगा, ले लीजिये. लेकिन मुङो वही नंबर चाहिए’. जिला परिवहन कार्यालय में आये दिन कई लोग वीआइपी या लकी नंबर की मांग करने पहुंचते हैं. हालांकि परिवहन विभाग ने वीआइपी या लकी नंबर के लिए दर तय कर रखी है. लोगों में बर्थ डे व मैरिज डे से जुड़े नंबर लेने की मांग अधिक की जाती है.
Advertisement
सर, मुङो मेरा लकी नंबर मिलेगा क्या?
रांची: ‘ सर! मुङो मेरा लकी नंबर मिल जायेगा क्या? जो चार्ज लगेगा, ले लीजिये. लेकिन मुङो वही नंबर चाहिए’. जिला परिवहन कार्यालय में आये दिन कई लोग वीआइपी या लकी नंबर की मांग करने पहुंचते हैं. हालांकि परिवहन विभाग ने वीआइपी या लकी नंबर के लिए दर तय कर रखी है. लोगों में बर्थ […]
जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर लोग एक ही तरह के दो अंक, तीन अंक व चार अंक तथा नौ का जोड़ वाले नंबर की डिमांड करते हैं. कई लोग तो पंडित की गणना के अनुसार भी नंबरों की डिमांड करते हैं.
मनचाहे नंबर के लिए कीमत निर्धारित : मनचाहे नंबर के लिए सरकार ने कीमतों का निर्धारण कर दिया है. कई ऐसे नंबर भी हैं, जिन्हें रिजर्व भी रखा जाता है. मनचाहे नंबर के लिए कीमत चुकानी पड़ती है.
नंबर बदलने के लिए नयी गाड़ी ही ले ली : हुआ यूं कि एक परिवार ने नयी गाड़ी खरीदी और रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए आवेदन दिया. नंबर तो मिला, लेकिन आखिरी का तीन अंक 420 आ गया था. काफी दिनों तक तो उन्होंने गाड़ी में नंबर ही नहीं लिखवाया. बाद में उस नंबरवाली गाड़ी को बेच कर दूसरी गाड़ी खरीद ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement