Advertisement
बहन के लिए जमीन खरीदी थी सब जोनल कमांडर ने
चार जिलों की पुलिस को थी तलाश एक दर्जन केस में आया था नाम रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर से गिरफ्तार पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर ने लेवी के रुपये से अपनी बहन के लिए दो कट्टा जमीन खरीदी थी. इस बात का खुलासा शनिवार को पूछताछ के दौरान वरुण ने पुलिस अधिकारियों के […]
चार जिलों की
पुलिस को थी तलाश
एक दर्जन केस में आया था नाम
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर से गिरफ्तार पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर ने लेवी के रुपये से अपनी बहन के लिए दो कट्टा जमीन खरीदी थी. इस बात का खुलासा शनिवार को पूछताछ के दौरान वरुण ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष किया है.
उसने पूछताछ में अपने सहयोगियों के नाम और पते के अलावा अन्य बातों की भी जानकारी पुलिस को दी है, जिसका सत्यापन पुलिस कर रही है. जमीन पर मकान बनवाने के लिए वह भूमि पूजन करने आया था. जिसकी सूचना मिलने पर गत शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
वरुण की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार की शाम अपने कार्यालय में एसएसपी की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार और डॉ जया राय ने संयुक्त रूप से बताया कि वरुण यादव लक्ष्मी नगर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटा था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से हथियार, गोली और अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं.
एसएसपी ने बताया कि वरुण पूर्व में उग्रवादी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में जेल जा चुका है, लेकिन जेल से निकलने के बाद वह फिर से उग्रवादी गतिविधियों में शामिल हो गया. उसके खिलाफ रांची, लोहरदगा, चतरा और लातेहार में करीब एक दर्ज मामले होने की जानकारी मिली है.
यह भी जानकारी मिली है कि लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में हाल में हुए एक पारा शिक्षक हत्याकांड में शामिल रहा था. 12 मामलों में वरुण की तलाश चारों जिलों की पुलिस को थी. एसएसपी ने बताया कि पीएलएफआइ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को वरुण की गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गयी है. सत्यापन के दौरान वरुण के खिलाफ दर्ज मामले की संख्या बढ़ सकती है.
गिरफ्तार उग्रवादी के पास से बरामद सामान
– एक देसी कट्टा
– 315 की दो जिंदा गोली
– पीएलएफआइ की परची
छापेमारी में शामिल पुलिस टीम
सुखदेवनगर थाना प्रभारी राजीव रंजन, पंडरा ओपी प्रभारी शंभु प्रसाद कुशवाहा, विशेष शाखा के तकनीकी शाखा में पदस्थापित दारोगा रंधीर कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement