24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तारी : लूटपाट में असफल होने पर व्यवसायी को मारी थी गोली शांति सेना का सदस्य है मास्टर माइंड भूषण सिंह व्यवसायी के यहां काम कर चुके पूर्व कर्मचारी ने ही की घटना की रेकी रांची : मुख्यमंत्री आवास के समीप मिशन गली के पास गत 16 जुलाई की रात व्यवसायी शंकर अग्रवाल को गोली […]

गिरफ्तारी : लूटपाट में असफल होने पर व्यवसायी को मारी थी गोली
शांति सेना का सदस्य है मास्टर माइंड भूषण सिंह
व्यवसायी के यहां काम कर चुके पूर्व कर्मचारी ने ही की घटना की रेकी
रांची : मुख्यमंत्री आवास के समीप मिशन गली के पास गत 16 जुलाई की रात व्यवसायी शंकर अग्रवाल को गोली अपराधियों ने लूटपाट में असफल होने के बाद मारी थी. घटना में शामिल गिरोह के सरगना शांति सेना के सदस्य भूषण सिंह, संदीप साव, राज केरकेट्टा और राजन उरांव को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास ने घटना में प्रयुक्त बाइक, कट्टा, फायर किया हुआ खोखा, एक गोली और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. जिस कपड़े को पहन कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी शनिवार की शाम अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी डॉ जया राय ने दी.
एसएसपी ने बताया कि गुमला के पालकोट निवासी भूषण सिंह घटना का मास्टरमाइंड है, जिसने शंकर अग्रवाल के यहां पूर्व में सेल्समैन का काम कर चुके संदीप केसरी के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था. संदीप को करीब पांच वर्ष पूर्व किसी कारण से नौकरी से निकाल दिया था. इसलिए उसे इस बात की जानकारी थी कि व्यवसायी शंकर अग्रवाल रात में काफी रुपये लेकर घर जाते हैं. लूटपाट में मोटी रकम हासिल हो सकती है.
इसलिए घटना को अंजाम देने के लिए भूषण के कहने पर संदीप ने रेकी थी. घटना के दौरान एक बाइक पर संदीप साव, राज केरकेट्टा और राजन उरांव सवार थे. तीनों ने मिशन गली के पास व्यवसायी को लूटने के इरादे से रुकने को कहा, लेकिन जब व्यवसायी आगे बढ़ गये, तब राज केरकेट्टा ने व्यवसायी को गोली मार दी. एसएसपी के कहा कि गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की जायेगी.
कैसे गिरफ्तार हुए अपराधी
एसएसपी के अनुसार पुलिस ने घटना की रात एक पैशन प्रो बाइक (जेएच01एयू- 9785) जब्त की थी. सत्यापन के दौरान यह पता चला कि बाइक विद्यानगर करम चौक निवासी संदीप की है. संदीप जानता था कि वह फंस सकता है. इसलिए उसने रात करीब 12.30 बजे पुलिस को फोन कर बताया कि बाइक घर से चोरी हो चुकी है.
बाद में उसने बताया कि अपराधियों ने हरमू बाइपास से उससे बाइक लूट ली है. संदीप की बात पर संदेह होने पर पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी, तब संदीप ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को अपने सहयोगियों का नाम बताया. संदीप के पास से जब्त मोबाइल भी राज केरकेट्टा का निकला. मोबाइल में राज के फोटो भी थे, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जेल में हुई थी दोस्ती
एसएसपी ने बताया कि भूषण सिंह पूर्व में गुमला से जेल जा चुका है. इसके अलावा राज केरकेट्टा पीएलएफआइ के सहयोगी होने के आरोप में जेल जा चुका है. दोनों की दोस्ती जेल में हुई थी. राज केरकेट्टा ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि मैं बांसुरी बजाने का काम करता था.
इस वजह से जेल से निकलने के बाद एक रॉक बैंड में शामिल हो गया है. मुङो बांसुरी बजाने के लिए गुमला से रांची बुलाया गया था. मुझसे कहा गया था कि इस काम के लिए दो हजार रुपये मिलेंगे. मेरा एक कार्यक्रम 18 जुलाई को इटकी में भी था, लेकिन मैं भूषण सिंह के कहने पर लूटपाट की घटना में शामिल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें