Advertisement
कोर्ट के आदेश के बाद भी जमे हैं रिम्स निदेशक
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में निदेशक के पद पर डॉ एसके चौधरी अब तक जमे हुए हैं. झारखंड सरकार द्वारा अब तक उन्हें हटाया नहीं गया है. हाइकोर्ट ने विगत दिनों अपने फैसले में रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ चौधरी को हटाने का आदेश दिया था. कोर्ट ने यह माना था […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में निदेशक के पद पर डॉ एसके चौधरी अब तक जमे हुए हैं. झारखंड सरकार द्वारा अब तक उन्हें हटाया नहीं गया है. हाइकोर्ट ने विगत दिनों अपने फैसले में रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ चौधरी को हटाने का आदेश दिया था.
कोर्ट ने यह माना था कि इनके पास निदेशक पद की योग्यता नहीं है. यह आदेश रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ तुलसी महतो की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया था. कोर्ट ने सरकार को तीन माह के अंदर नये निदेशक की नियुक्ति का आदेश दिया था.
निदेशक पद के लिए प्रोफे सर होना जरूरी
रिम्स नियमावली के अनुसार निदेशक पद के लिए प्रोफेसर होना जरूरी है, लेकिन विभाग की मेहरबानी के कारण सभी नियमों को ताक पर रखा गया. बिना अर्हता पूरी किये ही डॉ एसके चौधरी को निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी. नियम है कि आवश्यकता होने पर संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक को इसकी जिम्मेदारी दी जाये. प्रभारी निदेशक के रहते तीन माह के अंदर नये निदेशक को नियुक्त किया जाये, लेकिन डॉ चौधरी विगत एक साल से निदेशक बने हुए हैं.
डॉ चौधरी को पूर्व की सरकार ने प्रभारी निदेशक की जिम्मेदारी दी थी. नये सरकार के गठन के बाद यह माना जा रहा था कि डॉ एसके चौधरी को हटा दिया जायेगा एवं नये निदेशक को नियुक्त किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. कोर्ट ने तीन माह का समय दिया है. विभाग में 15 लोगों ने निदेशक के लिए आवेदन दिया है. एक से डेढ़ माह में निदेशक की नियुक्ति कर ली जायेगी. केवल हटाने की ही बात नहीं है, नये को जिम्मेदारी देने की भी तो बात है. हम स्थायी निदेशक की नियुक्ति चाहते हैं.
रामचंद्र चंद्रवंशी, स्वास्थ्य मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement