22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोहरदगा में डाला डेरा

पिछले चुनाव में पांच सौ वोट से चूके सुखदेव भगत अभी से झोंक रहे हैं ताकत रांची : आजसू नेता कमल किशोर भगत को सात वर्ष की सजा सुनाये जाने के बाद लोहरदगा में उपचुनाव की आहट है. झारखंड में इस सीट को लेकर सियासी हलचल भी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत इस […]

पिछले चुनाव में पांच सौ वोट से चूके सुखदेव भगत अभी से झोंक रहे हैं ताकत
रांची : आजसू नेता कमल किशोर भगत को सात वर्ष की सजा सुनाये जाने के बाद लोहरदगा में उपचुनाव की आहट है. झारखंड में इस सीट को लेकर सियासी हलचल भी है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत इस सीट से दुबारा भाग्य आजमायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष की साख लोहरदगा सीट से जुड़ी है. पिछले चुनाव में पांच सौ वोट से चूके श्री भगत अभी से ताकत झोंक रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने लोहरदगा में डेरा जमा लिया है.
इधर, पार्टी का गांव-गांव, पांव-पांव अभियान भी लोहरदगा में सिमट गया है. रांची से अभियान निकल कर लोहरदगा पहुंचा है. प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी पदाधिकारी भी लोहरदगा की दौड़ लगा रहे हैं. पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन प्रखंड में पार्टी का अभियान चला.
21 मई को पार्टी ने रांची के मोरहाबादी मैदान से अभियान की धमाकेदार शुरुआत की थी. पहले चरण में दक्षिणी छोटानागपुर में अभियान चलाने की बात थी. पिछले दो महीने में अभियान दो जिलों में पहुंचा. रांची के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चला कर रोक दिया गया.
पार्टी नेता और पदाधिकारी नहीं ले रहे हैं रुचि
संताल परगना, पलामू, कोल्हान सहित दूसरे प्रमंडल में अभियान को लेकर विशेष रुचि नहीं है. पार्टी के बड़े नेता से लेकर पदाधिकारी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष और चंद पदाधिकारी ही दो जिलों के अभियान में शामिल हुए. पार्टी ने अभियान को लेकर प्रभारी भी बनाये हैं, लेकिन दूसरे जिलों में इसको लेकर कोई तैयारी नहीं है.
पार्टी विधायक अपने क्षेत्र में बहा रहे पसीना
पार्टी के विधायक संगठन से दूर हैं. पार्टी के विधायकों का प्रदेश नेतृत्व के अभियान से लेना-देना नहीं है. पार्टी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में ही पसीना बहा रहे हैं. विधायक और संगठन के बीच समन्वय नहीं है. पार्टी की बैठक में कई विधायक नहीं पहुंचते. पार्टी के गांव-गांव, पांव-पांव अभियान असर राज्य में नहीं दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें