Advertisement
दत्तापंत ठेंगड़ी रोजगार योजना की होगी शुरुआत
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की ओर से संचालित की जायेगी योजना रांची : झारखंड सरकार ने राज्य भर में दत्ताेपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. यह योजना श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की ओर से संचालित की जायेगी. विभाग की तरफ से सभी जिलों में योजना […]
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की ओर से संचालित की जायेगी योजना
रांची : झारखंड सरकार ने राज्य भर में दत्ताेपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. यह योजना श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की ओर से संचालित की जायेगी. विभाग की तरफ से सभी जिलों में योजना के तहत रोजगार मेला लगाया जायेगा.
नियोजक कंपनियों की मांग पर विशेष भरती अभियान भी चलाया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य भर में छह भरती कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस योजना के तहत 366 उम्मीदवारों को नियुक्त किया जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष में 57.60 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को इस भरती कैंपों में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.
नेशनल इंफॉरमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के सौजन्य से नियोजनालयों में एसएमएस गेटवे की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. इससे योग्य और सक्षम उम्मीदवारों को कंपनियों से मिलनेवाली भरती (नियुक्ति से संबंधित रिक्तियों) की सूचना उनके मोबाइल पर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement