रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को कडरू स्थित राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था देख मंत्री चकित रह गये. गोदाम में कई गड़बड़ियां मिली. वहां अनाज लोड-अनलोड करवाने वाले ठेकेदार का न तो मोबाइल नंबर मिला, ना ही उसके अपने निबंधित वाहनों का नंबर.
मजदूरों ने शिकायत की कि वह वहां वर्षो से काम कर रहे हैं, पर उन्हें ठेकेदार की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जाती. गोदाम परिसर में पीने का पानी तक नहीं है. दो चापाकल है, पर दोनों खराब है. श्री राय ने कहा कि 10 दिनों के अंदर यदि मजदूरों को पीएफ व इएसआइ की सुविधा नहीं मिली, तो ठेकेदार को हटा देंगे.
मंत्री इस बात से भी हैरत में थे कि गोदाम में एक ही ठेकेदार के जरिये काम हो रहा है. उन्होंने चापाकल तत्काल दुरुस्त कराने को कहा. विभाग ने तय कर रखा है कि हर माह की 15 व 25 तारीख को चावल का वितरण होना है. पर एसएफसी के गोदाम में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) से आने वाले अनाज की इंट्री अभी चल ही रही है. यह देख मंत्री काफी नाराज हुए. उन्होंने वहीं से एफसीआइ के क्षेत्रीय महाप्रबंधक (जीएम) से फोन पर बात की.
सप्ताह भर बाद फिर आऊंगा : निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि जब रांची का यह हाल है, तो अन्य जगहों का क्या होगा. सचिव व अन्य अधिकारियों को वह निरीक्षण के लिए कहते हैं, पर यह काम नहीं हो रहा है. उन्हें मजबूरन वहां आना पड़ा है. वह सप्ताह भर बाद वहां फिर आयेंगे.
पांच साल से रखा है अनाज : गोदाम में करीब एक हजार बोरा चावल पांच-छह साल से रखा है. गोदाम प्रभारी ने बताया कि यह अनाज डीसी ने सीज किया था, जिसे यहां रख दिया गया. पर बाद में किसी उपायुक्त ने इसकी खोज-खबर नहीं ली.
सरयू राय ने दिया निर्देश
त्न गोदाम की टूटी सड़क बनवाने के लिए एक अगस्त तक इस्टीमेट दें
त्न ठेकेदार के निबंधित वाहनों का नंबर, डोर स्टेप डिलिवरी व अन्य रेकॉर्ड मंगलवार तक उपलब्ध करायें.