रांची: 18 अक्तूबर को 202 डॉक्टरों को राज्य सरकार नियुक्ति पत्र सौंपेगी. इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने मंगलवार को की. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के बाद पत्रकारों से श्री सिंह ने कहा कि 18 अक्तूबर को ही रिम्स में रिक्तियों, मान्यता आदि को लेकर मुख्य सचिव समेत तमाम सिविल सजर्न के साथ रिम्स में बैठक होगी. शाम में वहीं पर जेपीएससी द्वारा नियुक्त किये गये अनुबंधित चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसमें 183 एमबीबीएस व 19 दंत चिकित्सक हैं.
मेडिकल कॉलेजों की मान्यता समाप्त नहीं होने देंगे
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज समेत रिनपास पर मान्यता का खतरा मंडरा है. एमसीआइ की गाइडलाइन के अनुरूप जो भी करना होगा, सरकार करेगी. विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी. सरकार मान्यता समाप्त न हो, इसके लिए हर प्रयत्न करेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के अस्पतालों में बर्न व हार्ट यूनिट खोली जायेगी. वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों को रखा जायेगा. मंत्री ने कहा कि पारा मेडिकल स्टाफ के मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव एक सप्ताह में कैबिनेट में लाया जायेगा.
अच्छे संचालक को देंगे रांची सदर अस्पताल
रांची सदर अस्पताल के बाबत उन्होंने कहा कि इसके संचालन के लिए बेस्ट हॉस्पिटल संचालकों को दिया जायेगा. इसकी अड़चनें दूर कर ली गयी हैं. 35 करोड़ रुपये बकाया था. इसकी मंजूरी उन्होंने दे दी है. यहां बीपीएल का नि:शुल्क इलाज होगा. मंत्री ने कहा कि बीसीसीएल ने सूचना दी है कि मेडिकल कॉलेज निर्माण की दिशा में वह काम कर रही है.