रांची: पतरातू में 660 मेगावाट के दो कुल 1320 मेगावाट के नये पावर प्लांट के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया गया है. पीपीपी मोड में इस पावर प्लांट का निर्माण होगा. ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने होटल बीएनआर चाणक्य में प्रेस के सामने टेंडर पत्र को जारी किया.
उनके साथ ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव विमलकीर्ति सिंह ,जेएसइबी अध्यक्ष एसएन वर्मा भी उपस्थित थे. मंत्री ने टेंडर पेपर जारी करते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार सरकार के स्तर पर इतने बड़े प्लांट की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
मार्च 2014 से निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. ग्लोबल टेंडर निकालने के लिए ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के कक्ष में बोर्ड के अधिकारियों के साथ दिनभर बैठक की गयी. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य भर में 15 हजार मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य है. जल्द ही तेनुघाट एक्सटेंशन व भवनाथपुर में पावर प्लांट निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. विमलकीर्ति सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द पावर प्लांट का निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य है.