रांची: झारखंड और बिहार का चर्चित अपराधी चंदन सोनार की गतिविधियों पर रांची एसएसपी साकेत सिंह सहित 24 जिलों के एसपी की नजर है. जमशेदपुर और धनबाद रेल एसपी इस मामले में गंभीर है.
पुलिस यह पता लगा रही है कि चंदन सोनार किन-किन लोगों से मिलता है. वह किस तरह की साजिश रच रहा है. पुलिस को उसका मोबाइल नंबर की भी तलाश है. सीआइडी एडीजी केएस मीणा के निर्देश पर पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. एडीजी ने चंदन सोनार के संबंध में रिपोर्ट तैयार सभी जिलों के एसपी को उपलब्ध करा दी है.
रिपोर्ट में उसका आपराधिक इतिहास, उसके सहयोगियों और उसके वकील की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. चंदन सोनार हाल में हाजीपुर जेल से छूटा है. उसकी गतिविधियां रांची में भी देखी गयी है. वह रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में बैंक डकैती और अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस को शक है कि चंदन सोनार किसी भी जिले में डकैती या अपहरण की घटना को अंजाम दे सकता है.