Advertisement
छेड़खानी का विरोध किया, तो मारी गोली, हिनू के किलबर्न कॉलोनी की घटना
रांची : हिनू स्थित किलबर्न कॉलोनी के आगे पत्थर रोड की रहनेवाली अंजलि कुमारी (19) को छेड़खानी का विरोध करने पर अशोक राम नामक अपराधी ने गोली मार दी. अंजलि डोरंडा कॉलेज में आइएससी प्रथम वर्ष की छात्र है. गोली उसकी पीठ में लगी है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है. घटना गुरुवार दिन […]
रांची : हिनू स्थित किलबर्न कॉलोनी के आगे पत्थर रोड की रहनेवाली अंजलि कुमारी (19) को छेड़खानी का विरोध करने पर अशोक राम नामक अपराधी ने गोली मार दी. अंजलि डोरंडा कॉलेज में आइएससी प्रथम वर्ष की छात्र है. गोली उसकी पीठ में लगी है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है.
घटना गुरुवार दिन के करीब 3.30 बजे की है. पुलिस ने घटना के ढाई घंटे के अंदर आरोपी अशोक राम को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले अशोक राम ने अपने हाथ का नस काट लिया, उसे भी रिम्स में भरती कराया गया है. डोरंडा थाना प्रभारी इंद्रमणी चौधरी ने बताया कि अशोक मटका खेलाने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. वह आपराधिक प्रवृत्ति का है. पुलिस के अनुसार, मामला एकतरफा प्रेम का है.
पीछे से मारी गोली : अंजलि के भाई नीरज व धीरज ने बताया : अंजलि कॉलेज से पैदल ही घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में अशोक राम उसके साथ छेड़खानी करने लगा. अंजलि ने विरोध किया और उसे रास्ते से हटने को कहा.
इसके बाद वह आगे बढ़ गयी. फिर अशोक राम ने पीछे से अंजलि पर गोली चला दी और वहां से भाग गया. अंजलि को पहले डोरंडा अस्पताल ले जाया गया. बाद में रिम्स में भरती कराया गया. घटना को अंजाम देने के बाद अशोक किलबर्न कॉलोनी के पीछे स्थित नदी में जलकुंभी के बीच छिप गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. इस बीच अशोक ने अपने हाथ का नस काट लिया. पुलिस उसे पकड़ कर रिम्स ले आयी. रिम्स में डॉक्टर निशिथ एक्का ने ऑपरेशन कर अंजलि के पीठ से गोली निकाली.
दो दिन से कर रहा था पीछा
अंजलि के भाई नीरज ने बताया : अशोक दो दिन से अंजलि का पीछा कर रहा था. अंजलि ने इसकी जानकारी परिजनों को दी थी. परिजन इस बात पर विचार कर रहे थे कि अशोक के खिलाफ क्या किया जाये.
अपार्टमेंट में काम करती है लड़की
पुलिस के अनुसार, अंजलि पढ़ाई के साथ एक अपार्टमेंट में काम भी करती है. वह गरीब परिवार की है. मुहल्ले के लोग उनकी सहायता किया करते हैं.
कोट
मामले की जांच की जा रही है. युवती के होश में आने और उसके परिजनों से बातचीत के बाद जानकारी मिल पायेगी. अशोक राम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
– जया राय, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement