Advertisement
कमलेश उरांव के मामले में सुनवाई पूरी
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन उपाध्याय की अदालत में गुरुवार को गुमला के विधायक रहे कमलेश उरांव के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता मनोज टंडन ने पक्ष रखा. उन्होंने गुमला विधानसभा […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन उपाध्याय की अदालत में गुरुवार को गुमला के विधायक रहे कमलेश उरांव के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता मनोज टंडन ने पक्ष रखा.
उन्होंने गुमला विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन रिटर्निग ऑफिसर द्वारा नामांकन पत्र रद्द करने के बिंदु पर फैसला सुनाने का आग्रह किया. कहा कि नामांकन पत्र रद्द करने का जो कारण दिया गया, वह उचित नहीं था. वहीं प्रतिवादी कमलेश उरांव की ओर से अधिवक्ता अरविंद कुमार लाल ने बताया कि कार्यकाल समाप्त हो गया है.
नया चुनाव भी हो चुका है. इसलिए अब इस याचिका पर सुनवाई करने का कोई औचित्य नहीं रह गया है. गौरतलब है कि प्रार्थी डा बरनवास हेंब्रम ने चुनाव याचिका दायर कर गुमला के विधायक रहे कमलेश उरांव के निर्वाचन को निरस्त करने का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement