Advertisement
फरजी तरीके से किया योगदान
डॉ अखिलेश के पास नहीं था रिम्स का नियुक्ति पत्र रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में फरजी तरीके से कार्डियेक सजर्न डॉ अखिलेश के योगदान देने का मामला सामने आया है. डॉ अखिलेश ने दो दिन पूर्व ही रिम्स में योगदान दिया था. जबकि, इस पद के लिए डॉ रूपेश कुमार का चयन किया […]
डॉ अखिलेश के पास नहीं था रिम्स का नियुक्ति पत्र
रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में फरजी तरीके से कार्डियेक सजर्न डॉ अखिलेश के योगदान देने का मामला सामने आया है. डॉ अखिलेश ने दो दिन पूर्व ही रिम्स में योगदान दिया था.
जबकि, इस पद के लिए डॉ रूपेश कुमार का चयन किया गया है. रिम्स प्रबंधन द्वारा की गयी तहकीकात के बाद इसका पता चला है. रिम्स प्रबंधन ने डॉ अखिलेश के विरुद्ध बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रिम्स में आरोप-प्रत्यारोप का दौर
डॉ अखिलेश के योगदान देने को लेकर निदेशक व चिकित्सक डॉ हेमंत नारायण पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. निदेशक ने कहा कि डॉ हेमंत नारायण ने डॉ अखिलेश से उनकी मुलाकात करायी थी. जबकि, हेमंत नारायण का कहना है कि नियुक्ति पत्र जारी करने व उनके प्रमाण पत्रों की जांच करने की जिम्मेवारी प्रबंधन की है.
बरगलाते रहे सुरक्षाकर्मियों को
इधर, डॉ अखिलेश ने दो दिन पूर्व ही अपना योगदान दिया था. सोमवार को जब डॉ अखिलेश से रिम्स निदेशक ने नियुक्ति पत्र मांगा तो उन्होंने इसे होटल में रखा होने की बात कही. रिम्स निदेशक ने चार सुरक्षाकर्मियों के साथ डॉ अखिलेश को होटल भेजा, लेकिन, होटल में नियुक्ति पत्र नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने कहा कि अशोक नगर स्थित एक परिचित के यहां नियुक्ति पत्र है. जब सुरक्षाकर्मी वहां गये तो वहां भी नियुक्ति पत्र नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने स्वीकार किया कि उनको नियुक्ति पत्र नहीं मिला है.
क्या है मामला: रिम्स के कार्डियेक सजर्री विभाग में कार्डियेक सजर्न के लिए 19 जून को साक्षात्कार लिया गया था. इसमें एक मात्र अभ्यर्थी के रूप में डॉ रूपेश कुमार ने साक्षात्कार दिया था. रिम्स प्रबंधन ने उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement