Advertisement
घर ढाहे, फसल रौंदी
नरकोपी के गांवों में हाथियों का उत्पात बेड़ो : नरकोपी थाना क्षेत्र के कई गांवों में बुधवार की रात जंगली हाथियों ने तबाही मचायी. हाथियों ने पांडेयपारा, खुखरा रतनटोली, मठियानीटोली, घसिया टोली व मसियातु सहित कई गांवों में न सिर्फ कई घरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि खेतों लगी फसल भी चट कर गये. पांडेयपारा गांव […]
नरकोपी के गांवों में हाथियों का उत्पात
बेड़ो : नरकोपी थाना क्षेत्र के कई गांवों में बुधवार की रात जंगली हाथियों ने तबाही मचायी. हाथियों ने पांडेयपारा, खुखरा रतनटोली, मठियानीटोली, घसिया टोली व मसियातु सहित कई गांवों में न सिर्फ कई घरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि खेतों लगी फसल भी चट कर गये.
पांडेयपारा गांव में मुकुंद महतो, जीतपाहन महतो, मंगरा उरांव, मुड़हर पहाड़ के पास खुखरा में देवेंद्र दास, मठियानी टोली के लाधु गोप, अजरुन गोप, भोरा गोप, मसियातु के हरि उरांव व बिरसा उरांव समेत कई लोगों के घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया. मठियानी टोली गांव में एक घर की दीवार गिरा देने से 65 वर्षीया बंधनी देवी घायल हो गयी. इसी तरह मठियानी टोली व पांडेय पारा समेत कई गांवों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया. देर रात तक जंगली हाथियों का झुंड बनटोली होता हुआ घाघरा जंगल में प्रवेश कर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement