स्टेडियम के बीच में हुए जलजमाव पर जतायी नाराजगी तसवीर अमित दास की रांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह बुधवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में हुए जलजमाव का जायजा लेने के लिए पहुंचे. मंत्री के स्टेडियम पहुंचने से पहले ही निगम अधिकारी दल-बल के साथ स्टेडियम में पहुंच गये थे. इधर, मंत्री जी जैसे ही जलजमाव वाले स्थल की ओर गये, बड़ी-बड़ी घासों से होते हुए कुछ चींटियां उनके पैंट पर चढ़ गयीं. यह देखते ही निगम के अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश झुक कर मंत्री के पैर से चींटी हटाने में लग गये. मंत्री ने स्टेडियम के बीच में हुए जलजमाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह तो किसी भी दृष्टि से मैदान लग ही नहीं रहा है. ऐसे में शहर के बच्चे कैसे खेलेंगे. इस पर निगम के सहायक अभियंता एसके ठाकुर ने कहा कि स्टेडियम के चारों और ड्रेनेज का निर्माण हो रहा है. जैसे ही निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा, स्टेडियम में बाहर के पानी के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लग जायेगी. मंत्री ने इस दौरान स्टेडियम में उग आये घास को काटने के अलावा स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
मंत्री के पैर पर चढ़ी चींटी, अधिकारी ने हाथ से हटाया
स्टेडियम के बीच में हुए जलजमाव पर जतायी नाराजगी तसवीर अमित दास की रांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह बुधवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में हुए जलजमाव का जायजा लेने के लिए पहुंचे. मंत्री के स्टेडियम पहुंचने से पहले ही निगम अधिकारी दल-बल के साथ स्टेडियम में पहुंच गये थे. इधर, मंत्री जी जैसे ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement